ऐसा क्या हुआ कि डॉग की खोज में शहरभर में लगे पोस्टर, ढूंढ़कर लाने वाले के लिए रखा जबरदस्त ईनाम

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Aug 26, 2023, 6:09 PM IST
Highlights

जयपुर शहर से अजब गजब खबर सामने आई है। शहर से दो दिन पहले एक डॉग लापता हो गया तो मानो डॉग को पालने वाले परिवार का सुख चैन लुट गया। आलम यह है कि डॉग की खोज में शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, डॉग को खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया गया है।

जयपुर। जयपुर शहर से अजब गजब खबर सामने आई है। शहर से दो दिन पहले एक डॉग लापता हो गया तो मानो डॉग को पालने वाले परिवार का सुख चैन लुट गया। आलम यह है कि डॉग की खोज में शहर भर में पोस्टर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, डॉग को खोजकर लाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम भी देने का ऐलान किया गया है। पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। पुलिस को सबूत के तौर पर एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा गया है, जिसमें डॉग को गुमशुदगी का राज छिपा है। उसी आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कार से उतरे दो युवक डॉग के साथ टहले

जयपुर के मालवीय नगर की रहने वाली अनिता दास का तीन साल का डॉग गुम हो गया तो पूरा परिवार बेचैन हो उठा। पालतू डॉग का नाम पॉपकॉर्न है। दरअसल, यह डॉग विदेशी नस्ल का है। जिसकी बाजार वैल्यू काफी हाई है। डॉग के लिए बाकायदा केयर टेकर और ट्रेनर लगाए गए थे। दो दिन पहले जब सुबह के समय केयर टेकर और ट्रेनर डॉग को घुमा रहे थे। उसी समय एक कार उनके पास आकर रूकी। कार से निकले दो युवक पॉपकॉर्न पर प्यार लुटाने की कोशिश कर रहे थे। उसके साथ कुछ दूर तक टहले भी।

विदेशी नस्ल के डॉग को युवक कार में लेकर फरार

युवकों ने विदेशी नस्ल के डॉग को कुछ देर बाद अपनी गोद में उठाया और फिर उसे दुलारते हुए अपने कार तक ले गए। ट्रेनर और केयर टेकर उन दो युवकों की मंशा समझ नहीं पाए। उन्हें लगा कि युवक डॉग को देखकर आकर्षित हुए हैं और इसी वजह से उसे दुलार रहे हैं। पर युवकों की मंशा तो कुछ और ही थी। मौका देखते ही युवकों ने डॉग को कार में रखा और कार लेकर फरार हो गए। 

रात भर डॉग को तलाशती रही पुलिस

डॉग को कार में लेकर भागता देख ट्रेनर के होश उड़ गए। मामले की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस भी डॉग की तलाश में रात भर लगी रही। पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। अब पैट के मालिक ने अपने स्तर पर डॉग की खोजबीन शुरु की है। शहर भर में डॉग की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं। पॉपकॉर्न को तलाश करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिए जाने की भी घोषणा की गई है।

ये भी पढें-आ‍र्टिफिशियल मून पर लैंडिंग की प्रैक्टिस...यूथ को मैसेज, ISRO पहुंचे पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें 

click me!