mynation_hindi

अब दुनियाभर में बजेगा गुजरात का डंका, अमेरिका, यूरोप, गल्फ देशों में मेड इन गुजरात के इंजन से चलेंगी बाइक

Team MyNation   | Asianet News
Published : Dec 15, 2021, 05:47 PM IST
अब दुनियाभर में बजेगा गुजरात का डंका, अमेरिका, यूरोप, गल्फ देशों में मेड इन गुजरात के इंजन से चलेंगी बाइक

सार

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेंट और सीईओ, अत्सुशी ओगाता ने बताया कि पहले साल में कुल 50 हजार यूनिट्स के उत्पादन की योजना बनाई गई है। आगे बाजार की मांग के अनुसार इस क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

अहमदाबाद : ऑटोमोबाइल सेक्टर में गुजरात (Gujrat) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अबसे होंडा (Honda) के टू-व्हीलर्स में लगे इंजन पर 'मेड इन गुजरात' लिखा होगा। कंपनी ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के विट्ठलपुर में अपनी चौथी फैक्टरी से ग्लोबल इंजन की मैनुफैक्चरिंग शुरू की है। इस प्लांट से  थाईलैंड (Thailand), अमेरिका (America), कनाडा (Canada), यूरोप (Europe), जापान (Japan), ऑस्ट्रेलिया (Australia) और खाड़ी देशों में टू-व्हीलर्स की मांग को पूरा किया जा सकेगा। बता दें कि अभी तक यहां भारत की जरुरत पूरा करने के लिए ही इंजन का उत्पादन होता था, लेकिन अब इसकी सप्लाई दुनिया भर के देशों में होगी। भारत में फिलहाल होंडा मोटर्स की सबसिडियरी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) इंजन बनाती है।

हर साल 50 हजार इंजन का उत्पादन

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेंट और सीईओ, अत्सुशी ओगाता ने बताया कि पहले साल में कुल 50 हजार यूनिट्स के उत्पादन की योजना बनाई गई है। आगे बाजार की मांग के अनुसार इस क्षमता को बढ़ाया जाएगा। घरेलू और विदेशी बाजारों के लिए मिड-साइज फन इंजन मैनुफैक्चर करने के लिए कंपनी अपने गुजरात प्लांट में 135 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में टू-व्हीलर्स कैटेगरी को बढ़ावा देने के लिए विट्ठलपुर में डेडिकेटेड इंजन लाइन शुरू की गई है। 

मेक इन इंडिया सशक्त बनाने में मदद मिलेगी

अत्सुशी ओगाता ने बताया कि दुनिया भर में मोबिलिटी की मांग बढ़ रही है, ऐसे में होंडा पूरी दुनिया में निर्यात के विस्तार के लिए प्रयासरत है। भारत में बीएस-6 नियमों की शुरूआत के साथ, हम इस दृष्टिकोण के एक कदम ओर करीब आ गए हैं। इस नए विस्तार के साथ कंपनी विश्वस्तरीय मानकों के समकक्ष उत्पादों का निर्माण करेगी, जिससे न सिर्फ HMSI की उत्पादन क्षमता बढ़ाने बल्कि हमारे मेक इन इंडिया दृष्टिकोण को सशक्त बनाने में भी मदद मिलेगी।

सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

कंपनी की तरफ से बताया गया कि ऑटोमोटिव सुरक्षा, उत्सर्जन एवं परफोर्मेंस के मानकों की शुरूआत के साथ, यह नई लाइन होंडा की निर्यात क्षमता को विश्वस्तरीय ऑटो उद्योग के समकक्ष लेकर आएगी। इंजन के उत्पादन और असेम्बली से जुड़े सभी पहलुओं के साथ, यह लाइन सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं और मानकीकृत तकनीकों की मदद से आज की चुनौतियों को हल करेगी। इन सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं और तकनीकों में शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी गुणवत्ता के सभी महत्वपूर्ण मानकों का 100 फीसदी डेटाबेस रिकॉर्ड सिस्टम, मल्टी-लैवल इन्सपेक्शन (शून्य डिफेक्ट आउटफ्लो के लिए), स्मार्ट कनेक्टेड मशीनें (आधुनिक इंस्पेक्शन तकनीकों के साथ), बेहतर दक्षता के लिए कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार