गुजरात में एक एसपी बेटे ने जब अपनी एएसआई मां को वर्दी में देखा तो सैल्यूट किया, यह इमोनशल मूवमेंट देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। पढ़िए दिल खुश करने वाली मां-बेटे और फर्ज की कहानी...
सूरत (गुजरात). अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि जब बेटा या बेटी बड़ा अफसर बन जाती है तो औहदे के चलते पिता को सैल्यूट करनी पड़ती है। लेकिन गुजरात से एक ऐसी दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर मां का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। यहां एक एसपी बेटे ने जब अपनी एएसआई मां को वर्दी में देखा तो सैल्यूट किया, यह इमोनशल मूवमेंट देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। पढ़िए दिल खुश करने वाली मां-बेटे और फर्ज की कहानी...
दरअसल, तस्वीर में सैल्यूट करते हुए नजर आने वाले यह एसपी साहब विशाल हैं, जो कि गुजरात पुलिस में बतौर एसपी पुलिस में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कोरोना कॉल के दौरान उनकी ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिसमें वह गरीबों की मदद करते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि एसपी विशाल को मां इंस्पेक्टर मां को सैल्यूट करने वाली तस्वीर गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने ट्वीट कर लिखा-एक मां को अपनी जिंदगी में सबसे अच्छा पल और क्या होगा कि उसका बेटा उसके सामने सालामी दे रहा है। जबिक वह पद में उससे कहीं ज्यादा बड़ा है। लेकिन फिर भी बेटे ने प्रतिबद्धता और समर्पित ममता के प्रति प्रेम के साथ सलामी दी।
लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा के ट्वीट का जबाव देते हुए एसपी विशाल ने कहा कि 'सर बहुत सारा श्रेय आपको भी जाता है सर, अगर एक साल के भीतर परीक्षा पूरी नहीं हुई होती, तो यह सब नहीं हो होता, आपको सलाम''
मां-बेटे की यह दिल खुश कर देने वाली तस्वीर देखकर सोशल मीडिया पर यूजर ने एसपी बेटे के साथ-साथ मां को सैल्यूट किया। साथ ही यूजर ने लिखा कि मां ही है जो अपने बेटे को तराशकर इस काबिल बनाती है कि उसे पूरी दुनिया सलाम करे। लेकिन वह बेटा बड़ा होकर अपनी जननी को सैल्यूट करता है। इससे सुखद और कुछ नहीं हो सकता है।
बता दें कि मां मधुबेन रबारी जूनागढ़ में बातौर एएसआई पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं उनके बेटे विशाल रबारी अरावली में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं। जूनागढ़ में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें परेड कमांडर के पद पर डयूटी पर डीएसपी विशाल रबारी थे परेड के दौरान जब सामने मां दिखीं तो उन्होंने मधुबेन को सलामी दी।