मिस्टी तोता हुआ लापता, ढूंढने वाले को मिलेंगे 5000--LIU inspector का एलान

By Kavish AzizFirst Published Aug 30, 2023, 3:44 PM IST
Highlights

मेरठ में एलआईयू में तैनात इंस्पेक्टर श्वेता यादव का तोता खो गया। कई दिन तक जब तोता घर वापस नहीं आया तो श्वेता यादव ने ऐलान करवाया कि जो भी उनके तोते को ढूंढ कर लाएगा उसको 5000 का इनाम दिया जाएगा।

मेरठ।इंसान और जानवर के बीच प्रेम का  रिश्ता बहुत पुराना है। किसी के घर में बिल्ली, किसी के घर में कुत्ता, किसी के घर में तोता, तो किसी के घर में अलग-अलग तरह के पंछी पले हुए हैं। कुछ समय के बाद यह सभी जानवर घर के सदस्य की तरह हो जाते हैं। इन्हे थोड़ी सी भी चोट आये तो इनके ओनर परेशान हो जाते हैं, आज ऐसी ही एक घटना मेरठ से आई है। दरअसल एक तोते के गायब होने की खबर की चर्चा सोशल मीडिया पर है। पूरे इलाके में इस तोते को ढूंढा जा रहा है। तोते के मालिक और परिवार के लोग तोते को लेकर बहुत परेशान हैं। अब तोते की मालकिन ने तोता ढूंढने वाले को  इनाम देने की घोषणा की है।

काफी इंतजार के बाद भी नहीं लौटा मिस्टी
मेरठ में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) इंस्पेक्टर श्वेता यादव का पालतू तोता उड़ गया जिसे लेकर वह परेशान है श्वेता के साथ-साथ उनके घर के लोग भी परेशान है। तोते का नाम मिस्टी है , जिससे श्वेता यादव को बहुत लगाव था कुछ दिन पहले तोता कहीं उड़ गया श्वेता यादव ने इलाके में तोते की बहुत तलाश किया।  काफी इंतजार के बाद जब तोता नहीं आया तो श्वेता ने तोते को ढूंढ कर लाने वाले के लिए ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की है

मिस्टी के जाने के बाद परिवार के लोगों ने छोड़ा खाना
तोते के जाने के बाद श्वेता और उनके परिवार के लोगों ने खाना नहीं खाया। श्वेता यादव का घर मेरठ के मोहनपुरी इलाके में बताया जा रहा है। उन्होंने काफी समय से इस तोते को पाला था और प्यार से इसका नाम मिस्टी रखा था। मिस्टी उनके घर के सदस्य की तरह था। मिस्टी अक्सर ही पिंजरे के बाहर घूमता रहता था । कभी-कभी इधर उधर उड़ कर जाता लेकिन वापस आ जाता था। इस बार मिस्टी उड़ कर गया तो वापस नहीं आया, जिसे लेकर पूरा परिवार सदमे में है साथ ही पूरे मेरठ में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें 

बकरी पर आया गुस्सा, पड़ोसी के private part को दांत से काटा, लगे चार टांके...

click me!