mynation_hindi

Corona Virus:ओमिक्रोन की टेंशन के बीच वैक्सीनेशन 126.53 Cr पहुंचा, हेल्थ मिनिस्टर की अपील-'टीको लगवा लो भाया'

Team MyNation   | Asianet News
Published : Dec 04, 2021, 06:19 PM IST
Corona Virus:ओमिक्रोन की टेंशन के बीच वैक्सीनेशन 126.53 Cr पहुंचा, हेल्थ मिनिस्टर की अपील-'टीको लगवा लो भाया'

सार

कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरियंट (Omicron) के चलते भारत में कोरोना की तीसरे लहर की आशंका बढ़ गई है। लेकिन एक्सपर्ट यह भी कह चुके हैं कि जिन्होंने कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की दोनों डोज लगवा ली हैं, उन्हें खतरा नहीं है। ओमिक्रोन के खतरे के बीच भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 126.53 करोड़ पहुंच गया है।  

नई दिल्ली. दुनियाभर में Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) की दहशत के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। एक्सपर्ट यह भी कह चुके हैं कि जिन्होंने कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) की दोनों डोज लगवा ली हैं, उन्हें खतरा नहीं है। ओमिक्रोन के खतरे के बीच भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 126.53 करोड़ पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 73,63,706 खुराकें देने के साथ ही भारत ने 126.53 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। 4 दिसंबर की सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 1,26,53,44,975 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,31,55,745 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया। (यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अपने twitter हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा-'टीको लगवा लो भाया' झिनझिनयाली, जैसलमेर में स्वास्थ्य कर्मियों ने #HarGharDastak अभियान के तहत टीकाकरण किया।)

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति

पिछले 24 घंटों में 8,190 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,40,53,856 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.35 प्रतिशत है। बीते लगातार 160 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 8,603 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 99,974 है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.29 प्रतिशत हैं। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

देश में जांचें

देश में कोविड जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, इसके तहत पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,52,596 जांच की गईं। भारत ने अब तक 64.60 करोड़ से अधिक (64,60,26,786) नमूनों की कोविड जांच की है। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 0.81 प्रतिशत है, जो पिछले 20 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे पर कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.69 प्रतिशत है। वह भी पिछले 61 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 96 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 21.38 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल डोज मौजूद

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 138 करोड़ से अधिक (1,38,95,38,030) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 21.38 करोड़ से अधिक (21,38,89,971) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार