PM interacts with ट्रेनी IPS: अफसरों के शौक सुनकर PM हुए खुश; 'यही आपको एक बेहतर Officers बनाएंगे'

By Team MyNation  |  First Published Aug 11, 2021, 6:30 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी(Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) में ट्रेनी IPS (IPS probationers) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। पढ़िए कैसे हुआ ये संवाद...

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी(Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) में ट्रेनी IPS (IPS probationers) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूबरू हुए। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्य मंत्री (गृह) नित्यानंद राय भी उपस्थित थे। सबसे पहले मोदी ने कहा-आप भाग्यशाली हैं कि आपने आजादी के 75वें वर्ष में सेवा में प्रवेश किया है, अगले 25 वर्ष आपके और भारत दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके बाद पीएम ने ट्रेनी IPS से विचार साझा किए। 

इस साल की 15 अगस्त की तारीख, अपने साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ लेकर आ रही है।

बीते 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण का प्रयास किया है।

पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में भी हाल के वर्षों में बहुत सुधार हुआ है: PM

— PMO India (@PMOIndia)

 

संगीत प्रेमी अनुज पालीवाल को दी टिप्स
हरियाणा से IIT रुड़की, हरियाणा से पासआउट अनुज पालीवाल को केरल कैडर आवंटित किया गया है। इन्हें म्यूजिक का शौक है। प्रधानमंत्री ने उसने कहा कि पुलिस की सूखी दुनिया में संगीत के प्रति पालीवाल का शौक भले ही बेमानी लगे, लेकिन यह उन्हें एक बेहतर अधिकारी बनाएगा और उन्हें सेवा में सुधार करने में मदद करेगा।

1930 से 1947 के बीच देश में जो ज्वार उठा, जिस तरह देश के युवा आगे बढ़कर आए, एक लक्ष्य के लिए एकजुट होकर पूरी युवा पीढ़ी जुट गई, आज वही मनोभाव आपके भीतर अपेक्षित है।

उस समय देश के लोग स्वराज्य के लिए लड़े थे। आज आपको सुराज्य के लिए आगे बढ़ना है: PM

— PMO India (@PMOIndia)


फिटनेस पर चर्चा
राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के साथ कानून स्नातक (law graduate with political science and international relations) रोहन जगदीश को तैराकी में दिलचस्पी है। प्रधानमंत्री ने पुलिस सेवा में फिटनेस की महत्ता पर चर्चा की। रोहन के पिता कर्नाटक राज्य सेवा में अधिकारी थे। रोहन ने ट्रेनिंग में आ बदलावों पर चर्चा की।

आप एक ऐसे समय पर करियर शुरु कर रहे हैं, जब भारत हर क्षेत्र, हर स्तर पर Transformation के दौर से गुजर रहा है।

आपके करियर के आने वाले 25 साल, भारत के विकास के भी सबसे अहम 25 साल होने वाले हैं।

इसलिए आपकी तैयारी, आपकी मनोदशा, इसी बड़े लक्ष्य के अनुकूल होनी चाहिए: PM

— PMO India (@PMOIndia)


शतरंज के शौकीन हैं रामप्रवेश
महाराष्ट्र के रहने वाले रामप्रवेश राय सिविल इंजीनियर हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है। इन्हें शतरंज का शौक है। यह खेल उनके इस नये क्षेत्र में कैसे मददगार बन सकता है, प्रधानमंत्री ने उनसे इस बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रामप्रवेश से बातचीत करते हुए वामपंथी उग्रवाद की चुनौती के बीच कानून और व्यवस्था के साथ-साथ आदिवासी क्षेत्रों में विकास और सामाजिक जुड़ाव पर जोर देने की आवश्यकता बताई। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके जैसे युवा अधिकारी युवाओं को हिंसा के रास्ते से हटाने में अहम योगदान देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम माओवादी हिंसा पर काबू पा रहे हैं और आदिवासी इलाकों में विकास और विश्वास के नए सेतु स्थापित हो रहे हैं।

आपकी सेवाएं देश के अलग-अलग जिलों में होगी, शहरों में होगी।
इसलिए आपको एक मंत्र याद रखना है।

फील्ड में रहते हुए आप जो भी फैसले लें, उसमें देशहित होना चाहिए, राष्ट्रीय परिपेक्ष्य होना चाहिए: PM

— PMO India (@PMOIndia)


बेस्ट ट्रेनी का अवार्ड पाने वालीं रंजीता शर्मा से बेटियों पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने हरियाणा की रहने वालीं रंजीता शर्मा से राजस्थान में बेटियों के शिक्षा और संरक्षण पर बात की। रंजीता को राजस्थान कैडर मिला है। उन्हें बेस्ट प्रोबिशनर अवार्ड (Best Probationer Award) मिला था। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हफ्ते में एक घंटा बच्चियों की शिक्षा को दें।

भूटान हो, नेपाल हो, मालदीव हो, मॉरीशस हो, हम सभी सिर्फ पड़ोसी ही नहीं हैं, बल्कि हमारी सोच और सामाजिक तानेबाने में भी बहुत समानता है।

हम सभी सुख-दुख के साथी हैं।

जब भी कोई आपदा आती है, विपत्ति आती है, तो सबसे पहले हम ही एक दूसरे की मदद करते हैं: PM

— PMO India (@PMOIndia)


डॉ. नवजोत सिमी से पूछा-आप इस फील्ड में कैसे आ गईं?
प्रधानमंत्री ने पंजाब की रहने वालीं डॉ. नवजोत सिमी (navjot simi ips) से बातचीत की और पूछा कि आप तो दूसरी फील्ड में जाने वाली थीं, फिर कैसे इस फील्ड में आ गईं? पीएम ने कहा- आप तो डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन दुश्मनों के दांत खट्टे करने का काम कैसे चुना? सिमी बोलीं कि वह इस फील्ड में रहकर अच्छे से दोनों सेवा कर पाएंगी।

प्रधानमंत्री ने खुलकर बात की
आंध्र प्रदेश के कोम्मी प्रताप शिवकिशोर ने IIT खड़गपुर से एमटेक किया है। पीमए ने उनसे वित्तीय धोखाधड़ी (financial fraud) से निपटने के बारे में उनके विचार जाने। मोदी ने साइबर अपराध की दुनिया में हो रहे विकास के साथ तालमेल रखने को कहा। 
केरल के नितिनराज पी को फोटोग्राफी का शौक है। उन्हें होम कैडर आवंटित किया गया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें फोटोग्राफी और शिक्षण में अपनी रुचि को बनाए रखने की सलाह दी क्योंकि ये लोगों से जुड़ने का अच्छा माध्यम हैं।

मोदी ने मालदीव के एक अधिकारी प्रशिक्षु मोहम्मद नाजिम से भी बातचीत की। प्रधानमंत्री ने मालदीव के प्रकृति प्रेमी लोगों की सराहना की। 

click me!