mynation_hindi

US Congress के प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से की मुलाकात, इतनी बड़ी आबादी के बाद भी बेहतर Covid19 प्रबंधन को सराहा

Team MyNation   | Asianet News
Published : Nov 14, 2021, 03:56 PM IST
US Congress के प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से की मुलाकात, इतनी बड़ी आबादी के बाद भी बेहतर Covid19 प्रबंधन को सराहा

सार

यूएस (Us) कांग्रेस (Congress) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी के बाद भी मोदी ने देश में कोविड (Covid19) का बेहतर प्रबंधन किया है।

नई दिल्ली। अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस प्रतिनिधमंडल में सीनेटर जॉन कॉर्निन, माइकल क्रैपो, सीनेटर थॉमस ट्यूबरविले, माइकल ली, टोनी गोंजालेस और जॉन केविन एलीजी सीनियर शामिल थे। सीनेटर जॉन कॉर्निन भारत और भारतीय अमेरिकियों की सीनेट की बैठक के सह संस्थापक और सह अध्यक्ष हैं। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आबादी की चुनौतीयों के बावजूद भारत में कोरोना (Covid19)के बेहतर प्रबंधन का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि देश के लोकतांत्रित लोकाचार पर आधारित लोगों की भागीदारी से ही हम पिछली एक सदी की सबसे भयावह महामारी का प्रबंधन कर पाए हैं।  

अमेरिकी कांग्रेस के समर्थन की सराहना

प्रधानमंत्री ने भारत (India)अमेरिका (America) के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने में अमेरिकी कांग्रेस के समर्थन और रचनात्मक भूमिका की सराहना की।  इस दौरान दक्षिण एशिया और इंडोपैसिफिक एरिया से संबंधित मुद्दों सहित अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर स्पष्ट बातचीत हुई। प्रधानमंत्री और प्रतिनिधिंमडल ने दो रणनीतिक भागीदारों के बीच रणनीतिक हितों को देखा और और वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहयोग को और बढ़ाने की इच्छा जताई। प्रधान मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग मजबूत करने की संभावनाओं पर भी बात की। 

PREV

Latest Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार
World Pet Day :इस कुत्ते को खरीदने में बिक जाएंगे बड़े-बड़े अरबपति