mynation_hindi

इसे कहते हैं चलता फिरता Garden, नेचर लवर ऑटो चालक की लोगों ने किया तारीफ

Published : Apr 04, 2024, 05:30 AM IST
इसे कहते हैं चलता फिरता Garden, नेचर लवर ऑटो चालक की लोगों ने किया तारीफ

सार

पेड़ पौधों के शौकीन कहीं भी अपने शौक को पूरा कर लेते हैं घर की छोटी सी जगह हो या ऑफिस में वर्कस्टेशन अपनी पसंद के गमले को कहीं भी रख लेते हैं।लेकिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने ऑटो में बागवानी कर रखी है।

महाराष्ट्र । जो नेचर लवर होते हैं वह छोटी सी जगह में भी अपनी पसंद के पेड़ पौधे लगा ही लेते हैं। कुछ लोगों को अपनी बालकनी पर सुंदर-सुंदर गमले रखने अच्छे लगते हैं कुछ लोगों को बगीचे में तो कुछ लोग अपने घर के अंदर इंडोर प्लांट्स लगाने के शौकीन होते हैं लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे। 

चलता फिरता Garden

दरअसल इंस्टाग्राम अकाउंट kiranbhorde से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो पर हैंगिंग फ्लॉवर्स लगा रखे हैं। आगे की सीट पर सुंदर-सुंदर गमले में सुंदर-सुंदर पेड़ पौधे लगाए यह ड्राइवर सवारी लिए चला जा रहा है और तभी कोई इसकी वीडियो बनाता है और ड्राइवर एक प्यारी सी स्माइल देकर अपनी वीडियो भी बनवाता है और ऑटो भी चलाता है।

 

लोगों ने किया तारीफ
आपको बताने की वीडियो पर अब तक साढ़े तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और ढाई लाख के लगभग लोगों ने लाइक किया है। बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा चालक महाराष्ट्र का है ।कैप्शन में लिखा गया है when you are a nature lover.. एक यूजर ने लिखा फ्री का ऑक्सीजन, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा मेरी ख्वाहिश है इस ऑटो में ट्रैवल करने की। एक तीसरी यूज़र ने लिखा इसे कहते हैं फुल एसी।

ये भी पढ़ें

10 रुपये में चलता फिरता स्विमिंग पूल, गर्मी का है बेस्ट जुगाड़...

PREV