mynation_hindi

भारत और वियतनाम के बीच दोस्ताना रिश्ते एक कदम और आगे बढ़े, संसदीय प्रतिनिधिमंड ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

Team MyNation   | Asianet News
Published : Dec 20, 2021, 06:02 PM IST
भारत और वियतनाम के बीच दोस्ताना रिश्ते एक कदम और आगे बढ़े, संसदीय प्रतिनिधिमंड ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

सार

भारत और वियतनाम के बीच दोस्ताना रिश्ते और मजबूत हुए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी(information technology) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अब वियतनाम के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात करके रिश्तों में और गर्माहट ला दी है।

नई दिल्ली. सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऑफ वियतनाम के नेशनल असेंबली के चेयरमैन वॉन्ग दिन्ह हुइ(Vuong Dinh Hue) के नेतृत्व वाले वियतनाम के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने 19 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। भारत में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच वर्तमान दौर में नेतृत्व के स्तर पर बेहतरीन संबंध हैं। हमारे लोग महात्मा गांधी और राष्ट्रपति हो ची मिन्ह के आदर्शों को मन में संजोकर रखते हैं। आज, हमारी द्विपक्षीय समग्र रणनीतिक भागीदारी में- राजनीतिक जुड़ाव से लेकर व्यापार और निवेश करार, ऊर्जा सहयोग, विकास भागीदारी, रक्षा व सुरक्षा सहयोग और दोनों देशों की जनता के बीच संबंध सहित तमाम क्षेत्र शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने किया अपनी यात्रा को याद
वर्ष 2018 में अपनी वियतनाम की यात्रा को याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वह खुद वियतनाम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हमारे मजबूत बौद्ध संपर्कों सहित दोनों देशों के बीच प्राचीन सभ्यतागत आदान प्रदान के साक्षी बने थे। राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी बाधाओं के बावजूद भारत और वियतनाम के बीच आर्थिक संबंध सही दिशा में बने हुए हैं। वह यह देखकर भी खुश हैं कि भारत और वियतनाम के बीच रक्षा भागीदारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा सहयोग से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और संपन्नता के लिए योगदान संभव होगा।

भारत और वियतनाम के बीच बहुपक्षीय मंच पर सहयोग पर बात करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य मंचों पर हमारे समन्वित प्रयासों से विकासशील देशों को आवाज मिली है। उन्होंने कहा कि भारत और वियतनाम मुक्त, खुली, शांतिपूर्ण, संपन्न, समावेशी और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत भारत-प्रशांत क्षेत्र में नियम आधारित परिचालन के लिए आसियान के साथ काम कर रहे हैं। 

डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने भारत और वितयनाम ने मिलाया हाथ
इससे पहले वियतनाम के सूचना और संचार मंत्री गुयेन मान हंग(Nguyen Man Hung) ने 16 दिसंबर को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का दौरा किया  था और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर(Rajeev Chandrasekhar) से मुलाकात की थी। उन्होंने डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और दोनों पक्षों के बीच आईसीटी व्यापार और सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार