mynation_hindi

ये तस्वीर हिला देगी आपका दिमाग, चश्मा पहनने वाले नहीं देख पाएंगे इसमें छिपे राज!

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Sep 23, 2023, 09:06 AM ISTUpdated : Sep 23, 2023, 09:32 AM IST
ये तस्वीर हिला देगी आपका दिमाग, चश्मा पहनने वाले नहीं देख पाएंगे इसमें छिपे राज!

सार

फोटो को सिर्फ तेज नजर वाले ही देख सकेंगे। चश्मा पहनने वाले और लेंस लगाने वाले लोग तस्वीर में छिपे राज को नहीं देख पाएंगे। यदि इस तस्वीर का सच जानना है तो चश्मा लगाने वालों को पहले अपना चश्मा उतारना होगा। फिर इस तस्वीर को थोड़ी देर तक देखना होगा।

वायरल न्यूज। आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कई तस्वीरें लोगों को अचंभे में डाल देती हैं। खासकर ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें तो लोगों का दिमाग हिलाकर रख देती हैं। पहली नजर में तस्वीर कुछ और ही दिखती है पर डिटेल में देखने पर तस्वीर किसी और रूप में नजर आने लगती है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

आखिर इस तस्वीर में क्या छिपा?

दरअसल, ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को पहले देखकर समझ में नहीं आता है कि आखिरकार इसमें क्या चीज छिपी है। आप फोटों को बार-बार देखते हैं। उसमें हिडेन चीज को ढूंढ़ते हैं। कई बार तो लोग नाकामयाब हो जाते हैं। हम माइक्रोब्लागिंग साइट एक्स पर वायरल हो रही दो लड़कियों की एक तस्वीर की बात कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि जिसके आंखों की रोशनी बीस में बीस है, इस तस्वीर का राज उनके ही समझ में आएगा।

 

 

आपके आंखों की रोशनी तेज है तो थोड़ी देर में दिखेगा डरावना चेहरा

फोटो को सिर्फ तेज नजर वाले ही देख सकेंगे। चश्मा पहनने वाले और लेंस लगाने वाले लोग तस्वीर में छिपे राज को नहीं देख पाएंगे। यदि इस तस्वीर का सच जानना है तो चश्मा लगाने वालों को पहले अपना चश्मा उतारना होगा। फिर इस तस्वीर को थोड़ी देर तक देखना होगा। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दो लड़कियां दिख रही हैं। दोनों लड़कियां किसी पार्क में एक दूसरे के पास खड़ी हैं। यदि आपकी आंखों की रोशनी तेज है तो थोड़ी देर देखने के बाद तस्वीर में छिपा डरावना चेहरा आपको नजर आने लगेगा। 

जानिए क्या है तस्वीर में?

पोस्ट के कैप्शन में इसका हिंट भी लिखा गया है। लोगों से कहा गया है कि वह सुनहरे बालों वाली लड़की को देखें। यदि आपकी नजर ठीक है तो कुछ देर बार आप डर जाएंगे, क्योंकि तस्वीर में सुनहरे बाल में दिखने वाली लड़की अचानक बूढ़ी औरत का शक्ल ले लेगी। ये आप्टिकल इल्यूजन आपको हैरानी में डाल देगा। बच्ची के टॉप की जगह औरत की ठुड्डी और मुंह के साथ दो धंसी हुई आंखे भी नजर आएंगी।

ये भी पढें-राजस्थान की अनोखी घटना: शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे परिजन, अचानक पहुंची हजारों मधुमक्खियां, 15 हास्पिटल में

PREV

Recommended Stories

Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
Eid 2024: चांद जैसी खूबसूरत हैं दुनिया की ये 6 मस्जिदें
इन जगहों पर मंडराती है मौत ! गर्मी में तापमान 50 डिग्री के पार