सलमान नें बांधा सेहरा तो मॉम टू बी दीपिका ने किया डांस, ऐसे सजी अंबानी परिवार के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की शाम

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 03, 2024, 08:53 AM ISTUpdated : Mar 03, 2024, 08:57 AM IST
सलमान नें बांधा सेहरा तो मॉम टू बी दीपिका ने किया डांस, ऐसे सजी अंबानी परिवार के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की शाम

सार

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की  प्री वेडिंग का दूसरा दिन बॉलीवुड सेलेब्स की परफॉर्मेंस के नाम रहा। सलमान खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के डांस के साथ ही सिंगर सिंगर दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम का रंग जमा दिया। 

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी की प्री वेडिंग के दूसरे दिन फिल्मों सितारों और सिंगर्स ने खूब धमाल मचाया। फंक्शन में सलमान खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के साथ ही सिंगर दिलजीत दोसांझ की परफॉर्मेंस में सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। प्री वेडिंग के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। 

प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने किया पति संग डांस

मॉम टू बी दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनने के बाद से फैंस उन्हें देखना चाहते थे। अंबानी परिवार के प्री वेडिंग सेलिब्रेश के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने छन-छन चूड़ियां सॉन्ग में डांस किया। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फैंस को प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका के डांस करने से ऐतराज है। खैर फैंस होते ही चिंता करने के लिए हैं। 

सलमान भाईजान ने बांधा सेहरा!

रियल लाइफ में सेहरा न बांधने वाले सलमान खान ने कल रात सेहरा बांधा। जी हां! सलमान खान ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सेहरा बांध के मैं तो आया रे सॉन्ग पर डांस किया। परफॉर्मेंस देख सभी लोग झूम उठे। 

दिखा पावर कपल नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का प्यार 

जब स्टेज में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने 'प्यार हुआ इकरार हुआ सॉन्ग' में डांस किया तो वाकई समां बंध गया। दोनों का इसी सॉन्ग में रिहर्सल सोशल मीडिया में पहले वायरल हो चुका है। 

तीनों खान का दिखा EPIC TRIO

फिल्म इंडस्ट्री के तीन खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान बहुत कम ही साथ देखने को मिलते हैं। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में इन तीनों का एक साथ परफॉर्मेंस देख फैंस भी सोचने पर मजबूर हो गए हैं। तीनों ने नाचो नाचो सॉन्ग में परफॉर्म किया। 

 

मां के साथ दिखी ईशा अंबानी की ट्यूनिंग

ईशा अंबानी ने मां के साथ रघुवर रीत सदा चली आई सॉन्ग में परफॉर्मेंस दी। मां बेटी की ट्यूनिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। 

डांस के साथ सिंगर दिलजीत दोसांझ ने जमाया रंग

 

 

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर का किलिंग अंदाज, छा गईं प्री वेडिंग में......

भारत के लोगों को 'डाउन टू अर्थ' लगीं बैड गर्ल 'रिहाना',
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद