सैफ अली खान, शाहरुख खान और बाद में रणबीर कपूर के बाद अर्जुन कपूर को दिया गया था फिल्म 2 States का ऑफर। इस बात की जानकारी फिल्म के डायरेक्टर साजिद ने एक इंटरव्यू के दौरान दी।
मनोरंजन। हिंदी सिनेमा में अच्छे एक्टर्स की कमी नहीं है ये तो सब जानते हैं लेकिन अगर डीडीएलजे में शाहरुख की जगह अक्षय कुमार होते तो? सुनकर ही अजीब लग रहा है कि ऐसा ना ही होता। चेतन भगत के उपन्यास 2 States के लिए अर्जुन कपूर नहीं बल्कि कोई और हीरो डायरेक्टर्स की पहली पसंद था। इस बात के लिए हम भगवान का शुक्रिया अदा कर सकते कि अच्छा हुआ जो 2 States के लिए अर्जुन कपूर को ही चुना गया। फिल्म के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अर्जुन कपूर से पहले सैफ अली खान को ये फिल्म ऑफर की गई थी।
सैफ अली खान ने कर दिया था इंकार
जब सैफ अली खान को फिल्म का ऑफर दिया गया तो उन्होंने मना कर दिया था। इसके पीछे कारण क्या था ये जानकारी नहीं है। इसके बाद शाहरुख खान और रणबीर को भी इस फिल्म के लिए एप्रोच किया गया था। डायरेक्ट साजिद कहते हैं कि इन एक्टर्स के मना करने के बाद करण जौहर ने अर्जुन कपूर का नाम सुझाया था। मैं तो ये सुनकर कुर्सी से गिर पड़ा था।
सही था करण का फैसला
साजिद कहते हैं कि अर्जुन कपूर को फिल्म में कास्ट करना मेरे लिए मुश्किल था लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार हो गई तो मुझे करण की बात पर भरोसा हो गया। मुझे यह यकीन हो गया कि अर्जुन को इस फिल्म में लेना सही फैसला था। अभिषेक वर्मन निर्देशित और करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला निर्मित 2 स्टेट्स एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमृता सिंह, शिव कुमार सुब्रमण्यम, रोनित रॉय भी थे।
ये भी पढ़ें:आखिर क्यों अपनी सेहत और पति से शादी की बात पर इमोशनल हो गईं कॉमेडियन भारती सिंह?...
Miss word 2023: भारत को रिप्रेजेंट करेगी ये सुंदरी,इतने सालों बाद मिलेगा मौका...