मुश्किल हालातों में हिना खान ने की शूटिंग, चोट लगने के बाद वीडियो में बयां किया एक एक्टर का दर्द...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 26, 2024, 05:16 PM IST
मुश्किल हालातों में हिना खान ने की शूटिंग, चोट लगने के बाद वीडियो में बयां किया एक एक्टर का दर्द...

सार

टीवी एक्ट्रेस Hina Khan कोलकाता में एक गाने की शूटिंग के दौरान बारिश में अचानक से फिसल गईं। गिरने की वजह से उन्हें कमर और कोहनी में चोट लगी है। 

मनोरंजन। टीवी एक्ट्रेस हिना खान कोलकाता में मुनव्वर फारुकी के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। बारिश में हो रही शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई। हिना ने बिना समय लिया दोबारा शूटिंग शुरू कर दी। हिना खान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर अपना दुख फैंस के साथ शेयर किया है। 

वीडियो में भीगती दिखीं टीवी एक्ट्रेस

हिना कोलकता में इन दिनो एक सॉन्ग की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग में भीगने का सीन चल रहा है और हिना डांस कर रही हैं। हिना बारिश के कारण फिसलती हुई नज़र आ रही हैं। फिसलने के कारण हिना खान को कमर और कोहनी में चोट लग जाती है। ये देखना हिना खान के फैंस के लिए वाकई दुखद होगा। 

हील्स के कारण गिरी थी हिना

वीडियो शेयर कर हिना ने फैंस को बताया है कि मेरे गिरने का कारण हील्स थी। हील्स पहनकर डांस करने से मैं फिसल गई। वीडियो देखकर ही पता चल रहा है कि बारिश में शूटिंग या डांस करना कितना मुश्किल होता है। 

बयां किया एक एक्टर का दर्द

हिना खान फैंस को बताती हैं कि मैंने बिना समय बर्बाद किए दोबारा शूटिंग शुरू कर दी। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि समय ही पैसा होता है। आगे हिना लिखती हैं कि एक्टर को हर मौसम में परफॉर्म करना पड़ता है। हमारे साथ कई लोग काम कर रहे होते हैं। ऐसे में हमें दोबारा उठकर परफॉर्म करना पड़ता है।

हिना खान की पोस्ट देखकर लग रहा है कि हिना टीम वर्क में यकीन रखती हैं। उन्हें अपनी टीम के सभी सदस्यों के समय और मेहनत की फिक्र है। इसीलिए बिना समय बर्बाद किए उन्होंने दर्द के साथ काम किया। हिना का मानना है कि बतौर एक्टर मेरे ऊपर परफॉर्मेंस की नहीं बल्कि कमिटमेंट की जिम्मेदारी है। 

ये भी पढ़ें:जब दो गुनी उम्र के शम्मी कपूर को शादी के लिए मुमताज ने कर दिया था मना, तमतमा गए थे एक्टर......

48 घंटे तक कमरे में अकेली रही एक्ट्रेस, फिर बाहर निकली मौत की खबर...........

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद