mynation_hindi

'साल की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी ग़दर 2', खुद को सनी देओल की फैन बताकर कंगना रनौत ने किया दावा

Published : Aug 08, 2023, 05:08 PM IST
'साल की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी ग़दर 2', खुद को सनी देओल की फैन बताकर कंगना रनौत ने किया दावा

सार

कंगना रनौत ने उन रिपोर्ट्स पर जमकर भड़ास निकाली है, जिनमें उनके और सनी देओल के बीच मतभेद होने की बात कही गई है। कंगना ने इस बातचीत में यह भी कहा है कि 'ग़दर 2' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'ग़दर 2' (Gadar 2) की रिलीज से पहले कंगना रनौत ने उनके साथ अपने मतभेद की खबरों पर सफाई दी है। दरअसल, एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा था कि कंगना सनी देओल के साथ वाली अपनी फिल्म 'I Love NY' की रिलीज नहीं चाहती थीं। उन्हें डर था कि उनकी यह रोमांटिक कॉमेडी उनका करियर तबाह कर सकती है। फिल्म की रिलीज डेट कई बार टली थी और फाइनली 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

कंगना रनौत ने रिपोर्ट्स में दिया ऐसा रिएक्शन

कंगना ने मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "ग़दर 2 इस साल की सबसे बड़ी ओपनर होगी। अब मुझे जलन हो रही है, क्योंकि मेरी खुद की फिल्म इस साल की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म है। यहां कंगना के नाम से दूसरों पर कीचड़ उछालने का ट्यूटोरियल दिया गया है। मैं साफ़ करना चाहती हूं कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैं सनी सर की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरे अलावा किसी और एक्ट्रेस को डेली बेसिस पर इस तरह की निगेटिविटी का सामना नहीं करना पड़ता है।"

प्रोपेगैंडा बढ़ता ही जा रहा है: कंगना रनौत
 
कंगना ने एक अन्य स्टोरी में लिखा है, "जो लोग मेरे बारे में जानते हैं या मेरे साथ काम करते हैं, वे सभी एक ही बात कहते हैं कि 'मीडिया में आपके बारे में इतनी भयानक धारणा क्यों है? जिनके साथ मैंने काम किया, उनमें आप सबसे प्रोफेशनल और अद्भुत एक्टर/डायरेक्टर/आर्टिस्ट हैं।' यह एक बात मैं हर दिन हर उस इंसान से सुनती हूं, जिनसे मैं मिलती हूं या जिनके साथ मैं काम करती हूं। और ये लोग अपने तरीके से मीडिया को बताते हैं कि उन्होंने मुझे कितना अद्भुत पाया। फिर भी प्रोपेगैंडा बढ़ता ही जा रहा है।"

कंगना रनौत की आने वाली फ़िल्में 

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत पिछली बार फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं, जो 2022 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'चंद्रमुखी' (तमिल), तेजस और इमरजेंसी हैं, जो इसी साल रिलीज होंगी। वहीं, सनी देओल की 'ग़दर 2' की बात करें तो अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसका क्लैश अक्षय कुमार की 'OMG 2' से होगा।

और पढ़ें...

90s की सुनहरी यादें, ये हैं दूरदर्शन के 9 सबसे पॉपुलर शो

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद