mynation_hindi

Saaho Teaser Out: प्रभास-श्रद्धा का दमदार अंदाज देखकर हो जाएंगे फिदा

Team MyNation | Updated : Jun 13 2019, 12:52 PM IST
Saaho Teaser Out: प्रभास-श्रद्धा का दमदार अंदाज देखकर हो जाएंगे फिदा

साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म 'साहो' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा की फिल्म 'साहो' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमें दोनों एक्टर का दमदार रोल देखने को मिल रहा है। टीजर पूरा एक्शन से भरा हुआ है, जिसे देखकर यह कहना साफ होगा कि फिल्म पूरी एक्शन और थ्रिल से भरी हुई है। 

टीजर में फिल्म के दमदार ग्राफिक्स भी देखने को मिले जो कि काफी इंप्रेसिव है। फिल्म 'साहो' का टीजर इतना शानदार है कि देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर भी छा गया है। 'साहो' के टीजर रिलीज होने की जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। देखिए टीजर-

फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देेखने को मिल रही है। जिसके चलते फैंस टीजर की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

यह सब देखकर लगता है कि एक्टर प्रभास और श्रद्धा की यह फिल्म काफी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। यह फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की दूसरी एक्शन मूवी होगी। इससे पहले श्रद्धा कपूर 'बागी' में भी स्टंट्स और एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ चुकी हैं। अब बस देखना यह है कि फिल्म रिलीज होने के बाद पर्दे पर कैसा धमाका करती है। 

फिल्म 'साहो'  स्वतंत्रता दिवस जैसे खास मौके पर यानी 15 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म 'साहो' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।