‘Bharat’ Box Office Collection Day 8: सलमान और कैटरीना की फिल्म पहुंची 200 करोड़ के करीब

Published : Jun 13, 2019, 12:24 PM IST
‘Bharat’ Box Office Collection Day 8: सलमान और कैटरीना की फिल्म पहुंची 200 करोड़ के करीब

सार

सलमान और कैटरीना की फिल्म ‘भारत’ का क्रैज अभी भी दर्शकों में बना हुआ है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है, जानिए अब तक फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई कर ली है। 

सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ को भारत के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अभी तक फिल्म का जादू दर्शकों पर छाया हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धमाल मचाया हुआ है। 

फिल्म ने शुरुआत में खूब कमाई की और ओपनिंग डे पर ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। लेकिन अली अब्बास जफर की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भारत' के आंकड़ों में अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। 

सलमान खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आठ दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म अभी तक 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू नहीं पाई है। फिल्म ने आठ दिन के अंदर 174.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म अब भी 200 करोड़ रुपये के आंकड़े से काफी दूर है।

बात करें फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की, तो फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपये की र‍िकॉर्ड कमाई की थी।

इसी के साथ यह फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर सामने आई है। पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म एंवेजर्स एंडगेम शामिल है। एंडगेम देशभर में 4 भाषाओं में रिलीज की गई थी। भारत साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक बन गई है। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने पहले द‍िन 53 करोड़ की कमाई की थी।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद