mynation_hindi

Ameen Sayani died:रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का हुआ निधन

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 21, 2024, 11:23 AM ISTUpdated : Feb 21, 2024, 03:52 PM IST
Ameen Sayani died:रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का हुआ निधन

सार

रेडियो की दुनिया में जाना पहचाना नाम दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी (Ameen Sayani)  दुनिया में नहीं रहे।

Ameen Sayani Died: रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उन्हें दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर के रूप में जाना जाता है। उनकी उम्र 91 साल थी। आवाज के जादूगर और रेडियो प्रेजेंटर कहे जाने वाले अमीन सयानी की मौत की खबर को उनके बेटे ने कंफर्म किया है। इंडिया टुडे से की गई बातचीत में उनके बेटे ने जानकारी दी है कि बीते दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

ऑल इंडिया रेडियो से शुरू किया था सफर 

रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो मुंबई से की थी। उन्होंने इंग्लिश प्रोग्राम से अपना करियर शुरू किया था। कहा जाता है कि उनकी आवाज का जादू ही था कि ऑल इंडिया रेडियो को एक नई पहचान मिल गई। अमीन सयानी के भाई हामिद सयानी ने उन्हें रेडियो के करियर से इंट्रोड्यूज कराया था।

कई अवार्ड्स करा चुके हैं अपने नाम

अमीन सयानी को उनकी बेहतरीन आवाज के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है।  इंडियन सोसाइटी ऑफ एटवरटाइजमेंट की ओर से गोल्ड मेडल, साल 2006 में लिविंग लीजेंड अवॉर्ड, लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से पर्सन ऑफ दि ईयर अवॉर्ड दिया जा चुका है।अमीन सयानी ने फिल्मों में भी रेडियो अनाउंसर का काम किया उन्हें कुछ फिल्मों जैसे कि बॉक्सर, कत्ल, भूत बंग्ला में में रेडियो अनाउंसर की तरह दिखे। हजारों जिंगल्स में आवाज देने के साथ ही अमीन 50 हजार से अधिक रेडियो के कार्यक्रम कर चुके हैं।

पी एम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि अमीन सयानी जी की सुनहरी आवाज पीढ़ियों से लोगों का पसंदीदा रही है। आप अपने काम की मदद से इंडियन ब्रॉडकास्टिंग में रेव्यूलेशन लेकर आए हैं। आपके जाने से दुखी हूं। 
 

 

कल होगा अंतिम संस्कार

आवाज के बादशाह रहे अमीन सयानी का कल यानी 22 फरवरी को अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके रिश्तेदारों को जानकारी दे दी गई है। सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए मुंबई आएंगे।

ये भी पढ़ें: Adult Star Kagney Linn Karte:फेमस एडल्ट स्टार काग्नी लिन कार्टर ने मौत को लगाया गले, जूझ रही थीं इस ...

टीवी की 'अनुपमा' को लगा शॉक, यशपाल सर के लिए लिखा ये भावुक मैसेज......
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद