mynation_hindi

आज एक नहीं बल्कि दो बार शादी करेंगे जैकी और रकुल प्रीत, जानिए किस रीति-रिवाज़ से होगी शादी

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 21, 2024, 09:59 AM ISTUpdated : Feb 21, 2024, 10:04 AM IST
आज  एक नहीं बल्कि दो बार शादी करेंगे जैकी और रकुल प्रीत,  जानिए किस रीति-रिवाज़ से होगी शादी

सार

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani)  आज गोवा में एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं। दोनों एक नहीं बल्कि दो रीति-रिवाज़ से सात फेरे लेंगे। 

Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज गोवा में शादी करने जा रहे हैं। दोनों साउथ गोवा में पांच सितारा 'आईटीसी ग्रैंड गोवा'में एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाएंगे। ग्रैंड वेडिंग के सेलिब्रेशन के इस खास मौके में बॉलीवुड के ज्यादातर लोग गोवा पहुंच चुके हैं। खबर है कि रकुल और जैकी दो बार शादी करेंगे। रकुल सिख हैं और जैकी सिंधी तो दोनों ही रीति-रिवाज़ से शादी होगी।

शाम तक हो जाएगी शादी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सुबह 11 बजे तक सिख रीति-रिवाज़ से रकुल और जैकी शादी के बंधन में बंधेगे। वहीं दोपहर करीब 3 बजे तक सिंधी रीति-रिवाज़ से दोनों शादी करेंगे। शाम तक दोनों रस्में हो जाएंगी। उम्मीद हैं कि दोनों की शादी की फोटोज शाम तक मीडिया में आ जाएं।

अपनी लेडी लव के लिए जैकी ने की है तैयारी

शादी को खास और यादगार बनाने के लिए कपल ने पूरी तैयारी की है। अगर खबरों की मानें तो जैकी रकुल को एक लवली सॉन्ग डेडिकेट करने वाले हैं। ये लव सॉन्ग शादी की शाम में चार चांद लगा देगा। शादी में कुछ नियमों का पालन भी किया जाएगा। खबर है कि शादी के दौरान फोन का इस्तेमाल करने पर मनाही है। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही कपल के शादी के वीडियोज देखने को मिले।

मुंबई में हो सकता है ग्रैंड रिसेप्शन

कपल आज शाम 5 बजे तक शांदी के बंधन में बंध जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि मुंबई में  ग्रैंड रिसेप्शन किया जाएगा। हालांकि रिसेप्शन को लेकर अभी तक कंफर्म अपडेट नहीं मिली है। कपल की शादी के लिए वरुण धवन, नताशा दलाल, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर,  लव रंजन, डेविड धवन सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी गोवा पहुंच चुके हैं। 
 

ये भी पढ़ें:टीवी की 'अनुपमा' को लगा शॉक, यशपाल सर के लिए लिखा ये भावुक मैसेज......

विराट-अनुष्का के दूसरे बच्चे की बात थी सही तो आखिर एबी ड‍िव‍िल‍ियर्स ने क्यों मांगी माफी?...
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद