mynation_hindi

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शादी को लेकर दिया बड़ा हिंट, वायरल पोस्ट में दिखा एक्ट्रेस का कमेंट...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 28, 2024, 11:39 AM IST
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शादी को लेकर दिया बड़ा हिंट, वायरल पोस्ट में दिखा एक्ट्रेस का कमेंट...

सार

नेशनल क्रश एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने हाल ही में साउथ एक्टर Vijay Deverakonda से संबंधित पोस्ट में कमेंट कर शादी का हिंट दे दिया है। फैंस को लग रहा है कि जल्द ही कपल शादी करने जा रहे हैं।

मनोरंजन। साउथ और बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा की शादी की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक वायरल पोस्ट में कमेंट शादी को लेकर बड़ा हिंट दे रहा है। फैंस को हिंट मिल गया है की खूबसूरत जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी। 

 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने किया वायरल पोस्ट में कमेंट

 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पिछले साल रणबीर कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर मूवी 'एनिमल' में काम किया था। फिलहाल रश्मिका 'पुष्पा 2' में धमाका करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया में एक फैंस पेज ने पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था कि रश्मिका का पति कैसा होना चाहिए।आगे लिखा था विजय देवरकोंडा जैसा होना चाहिए। इस पोस्ट में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का कमेंट 'ये बिल्कुल सच है ' अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फैंस ऐसा मान रहे हैं कि ये कमेंट एक्ट्रेस की ओर से शादी का कंफर्मेशन है। 

रश्मिका और एक्टर  विजय देवरकोंडा की सगाई की उड़ी थी अफवाह

रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय  देवरकोंडा एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं या फिर नहीं, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। कपल्स की सगाई को लेकर पहले अफवाह उड़ी थी। ऐसी खबरे आईं थी कि कपल फरवरी में सगाई कर सकता है। हालांकि इस बात से एक्टर विजय ने मना कर दिया था। 

एक्टर विजय देवरकोंडा को सपोर्टर मानती हैं रश्मिका

भले ही एक्ट्रेस रश्मिका ने विजय संग अपने रिश्ते को न कबूला हो लेकिन उन्हें अपना सबसे बड़ा सपोर्टर मानती हैं। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने कहा था कि विजय और मैं साथ में बड़े हुए हैं। मैं जो भी करती हूं उसमें विजय की भागीदारी होती है। मैं विजय से काम को लेकर ओपीनियन लेती हूं। विजय मुझे अच्छी सलाह देते हैं। रश्मिका कहती हैं कि मैं विजय की बहुत इज्जत करती हूं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत अब लेंगी पॉलिटिक्स में इंट्री!...

गगनयान मिशन में शामिल इस एस्ट्रोनॉट की पत्नी है साउथ एक्ट्रेस, सोशल मीडिया में किया खुलासा......

 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद