एक बार फिर सामने आए किसानों की मदद के लिए अमिताभ बच्चन, चुकाया 2100 किसानों का कर्ज

By Team MyNationFirst Published Jun 12, 2019, 4:43 PM IST
Highlights

शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर किसानों की मदद के लिए सामने आए हैं इस बार उन्होंने बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाने में मदद की।  

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपना बड़ा दिल करते हुए किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं। अमिताभ बच्चन ने इस बार बिहार के 2100 किसानों का लोन चुकाया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ब्लॉग लिखकर दी है।

अमिताभ बच्चन ने लिखा, "वादा पूरा किया गया। बिहार के जिन किसानों का लोन बकाया था, उनमें से 2100 किसानों को चुना गया और ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के साथ उनके लोन को चुकाया गया।''

जिसके बाद उन 2100 किसानों में से कुछ किसानों को 'जनक' (अमिताभ बच्चन का बंगला) पर बुलाया गया और व्यक्तिगत तौर पर अभिषेक बच्चन और श्वेता के हाथों से किसानों का लोन चुकाया गया।" 

इससे पहले अमिताभ ने लिखा था, "उन किसानों के लिए यह गिफ्ट है, जो लोन चुकाने में असमर्थ हैं। वह लोग अब बिहार राज्य से होंगे।" 

बता दें यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ किसानों की मदद के लिए आगे आएं हो। इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के हजारों किसानों का लोन चुकाया था। 

इससे पहले अमिताभ ने महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाया था और इसके अलावा पुलवामा में अपनी जान कुर्बान करने वाले बहादुर शहीदों के परिवार वालों को भी अमिताभ ने आर्थिक मदद की थी। 

click me!