संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आज फिल्म का पहला सॉन्ग 'सकल बन' रिलीज कर दिया गया है।
Heeramandi First Song: निर्देशक संजय लीली भंसाली अपनी भव्य फिल्मों के सेट और बेहतरीन कहानियों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म हीरामंडी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म हीरामंडी का पहला गाना हीरामंडी रिलीज हो चुका है। 'सकल बन' सॉन्ग में डांस का सेट देख मन मंत्रमुग्ध हो जाता है।
इन नायिकाओं की जोड़ी दिखती है कमाल
फिल्म हीरामंडी के गाने सकल बन को अमीर खुसरो ने लिखा है। वहीं गाने को राजा हसन ने अपनी आवाज दी है। गाने में एक्ट्रेस त्रृचा चड्ढा, संदीजा शेख, अदिती राव हैदरी के साथ ही दिव्या दत्ता बेहतरीन क्लासिकल नृत्य करती नज़र आ रहे हैं।
भव्य गोल्डन सेट दिलाते हैं पुरानी फिल्मों की याद
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास हो या फिर बाजीराव मस्तानी, सभी के भव्य सेट और बेहरीन कहानी ने लोगों के मन में खास जगह बनाई हैं। अब फैंस को फिल्म हीरामंडी का बेसब्री से इंतजार हैं। हीरामंडी फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स में स्ट्रीम की जाएगी।
14 साल पहले संजय को आया था फिल्म बनाने का आइडिया
फिल्म हीरामंडी में पाकिस्तान के हीरामंडी बाजार के तवायफखाने में तब्दील होने की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली करीब 14 साल से बनाने की कोशिश कर रहे थे। अब जाकर उनका सपना पूरा हुआ है। संजय लीला भंसाली पर हीरांडी के इतिहास से छेड़छाड़ को लेकर आरोप लग चुके हैं। इससे पहले फिल्म पद्मावती को लेकर भी देश में खूब बवाल हुआ था। बाद में कुछ एडिट के बाद फिल्म को रिलीज किया गया था। यानी संजय लीला भंसाली की फिल्मों की स्क्रिप्ट को लेकर कई बार बवाल हो चुके हैं। उम्मीद करते हैं कि फिल्म हीरामंडी बेहतरीन सब्जेक्ट के बनी एक अच्छी फिल्म साबित होगी।
ये भी पढ़ें: एक बच्चा, दूसरी शादी और आखिर आ ही गया माहिरा खान की प्रेग्नेंसी का सच सामने......