Shah Rukh Khan ने की साउथ सुपरस्टार Ram Charan की बेज्जती ? Video देख भड़के फैंस

Shah Rukh Khan RamCharan Latest News: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में राम चरण को बुलाना शाहरुख खान को महंगा पड़ गया दरअसल,उनके एक वीडियो को लेकर अब हंगामा खड़ा हो गया है जहां फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

shah rukh khan on ram charan: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हुए। जिसकी चर्चा देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में हुई। प्री वेडिंग का हिस्सा बनने डोनाल्ड ट्रंप की बेटी (donald trump daughter ivanka trump) इवांका ट्रंप से लेकर बिल गेट्स मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां भारत आईं। वहीं बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे जामनगर पहुंचें। इसी बीच किंग खान विवादों में आ गए हैं। दरअसल उन पर साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan)  का अपमान करने का आरोप है।

क्या है शाहरुख खान और रामचरण का मामला?

दरअसल,अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने परफॉर्मेंस दी थी। शाहरुख खान आमिर खान और सलमान खान ने भी स्टेज शेयर किया था। तीनों एक साथ स्टेज पर नजर आए थे। जब तीनों RRR फिल्म के गाने "नाटू-नाटू" पर डांस कर रहे थे पर गाने के हुक स्टेप नहीं कर पाने पर  शाहरुख खान स्टेज से राम चरण को बुलाते हैं । उन्होंने मजाक मजाक में राम चरण को 'इडली वड़ा' कह दिया था जिसक वीडियो सामने आया है। 

 

"Idly vala Ramcharan kaha hai tu?"

Shame on for using such insulting words for Humble person like Ramcharan, It's insult of whole South Indian Community. pic.twitter.com/J21sPywWP1

— MASS (@Freak4Salman)

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए रिएक्शन 

वही वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स राम चरण और शाहरुख खान के मसले पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ नेटीजंस का कहना है शाहरुख खान को ऐसा बिहेव नहीं करना चाहिए। जबकि कुछ लोगों का मानना है शाहरुख खान ने एक फिल्म के डायलॉग के अंदाज में रामचरण को स्टेज में बुलाया था लेकिन अब उनके मजाकिया लहजे को गलत तरीके से दिखाई जा रहा है।

 

OMG Ram Charan Sir have To Much Negativity in Tollywood

Half Tollywood clowns couldn’t understand what is the difference between love & friendship between SRK sir & Ram Charan sir.🩵

SRK Represent This Movie Dailoge To Mass Man . pic.twitter.com/I8yZvBwS2D

— Srkian (@Harshitha61)

 

राम चरण के फैंस ने लगाई क्लास

वहीं साउथ सुपरस्टार रामचरण की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। उनके साथ ऐसा बिहेव उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है और वह सोशल मीडिया पर शाहरुख कान पर गुस्सा निकाल रहे हैं। हालांकि इस बारे में आपका क्या कहना है? 

ये भी पढ़ें- सावधान! वेट कम करने के लिए कहीं आप इस समय तो नहीं खाते हैं सलाद...

click me!