mynation_hindi

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन 17 साल बाद शेयर करेंगे स्क्रीन, फैंस ने इस फिल्म में साथ देखने का जताई ख्वाहिश

Published : Aug 26, 2023, 06:36 PM ISTUpdated : Aug 26, 2023, 07:34 PM IST
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन 17 साल बाद शेयर करेंगे स्क्रीन, फैंस ने इस फिल्म में साथ देखने का जताई ख्वाहिश

सार

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन लगभग 17 साल बाद एक प्रोजेक्ट में साथ आ सकते हैं। इससे पहले, दिग्गज एक्टर्स ने मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना और भूतनाथ रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन ( Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan ) एक बार फिर स्क्रीन पर दिखाई दे सकते हैं । बी-टाउन में ये अफवाह है कि दोनों दिग्गज स्टार 17 साल बाद फिर से एक साथ सिल्वर पर्दे पर नज़र आएंगे। 

शाहरुख खान- अमिताभ बच्चन ने इन फिल्मों में किया साथ काम  
गॉसिप अकाउंट इंस्टेंट बॉलीवुड के मुताबिक, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन लगभग 17 साल बाद एक प्रोजेक्ट में साथ आ सकते हैं। इससे पहले, दिग्गज एक्टर्स ने मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम ( Mohabbatein, Kabhi Khushi Kabhi Gham), कभी अलविदा ना कहना और भूतनाथ रिटर्न्स  ( Kabhi Alvida Na Kehna and Bhoothnath Returns) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं । साल 2023 में रिलीज हुई ब्रम्हास्त्र ( Brahmastra ) में भी दोनों एक्टर्स ने अभिनय किया था, हालांकि किसी भी सीन में दोनों ने स्क्रीन शेयर नहीं की थी । 

किंग खान- बिगबी ने नहीं किया कंफर्म
हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में बहुत ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की गई है ।  लेकिन इस खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "ब्लॉकबस्टर लोडिंग," जबकि दूसरे ने पूछा, "क्या होगा अगर अपकमिंग DoN 3 में तीन डॉन एक साथ नज़र।  हालांकि, अभी तक शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन में से किसी ने भी इस खबर को कंफर्म नहीं किया है।

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
अमिताभ बच्चन इस समय कौन बनेगा करोड़पति के नए सीज़न को होस्ट कर रहे हैं । वहीं बिग बी कल्कि 2898 एडी पर काम कर रहे हैं । नाग अश्विन के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ( Prabhas, Kamal Haasan, Deepika Padukone, Disha Patani ) ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। ये फिल्म 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

 शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ
 शाहरुख खान अगली बार एटली के  डायरेक्शन वाली जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या के साथ दिखाई देंगे। एक्शन थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण और विजय कैमियो भूमिका में नजर आएंगे।ये मूवी इस साल 2 जून को रिलीज होने वाली थी, हालांकि अब ये मूवी 7 सितंबर को रिलीज है। किंग खान तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की डंकी की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। वहीं एसआरके सलमान खान की टाइगर 3 में एक कैमियो की भूमिका निभाएंगे।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद