mynation_hindi

OMG! तापसी को ये क्या हुआ?

Published : Jun 09, 2019, 03:34 PM ISTUpdated : Jun 09, 2019, 03:42 PM IST
OMG! तापसी को ये क्या हुआ?

सार

एक्ट्रेस तापसी पन्नू की जल्द ही एक फिल्म रिलीज होने की तैयारी में है। इस बीच तापसी ने ऐसी तस्वीरें शेयर की है। जिसे देखकर आप हैरान हो सकते है। 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। तापसी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेती है। ऐसे में अगर शूटिंग के दौरान उनको कुछ हो जाए तो उनके फैंस काफी परेशान हो जाते हैं। जिसकी गवाह हैं उनकी हाल ही कि शेयर की गई फोटो।   

दरअसल तापसी ने तमिल-तेलुगु फिल्म ‘गेम ओवर’ में काम किया है, जिसमें वे एक वीडियो गेम प्रोग्रामर का किरदार निभा रही हैं। उनके किरदार का नाम स्वप्ना है। 

इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है, स्वप्ना के घर में कुछ लोग घुस आते है। इस दौरान चोट लगने के कारण व्हीलचेयर पर आ जाती है। 

इस फिल्म से संबंधित तस्वीरें और वीडियो तापसी ने शेयर किए हैं। जिसमें तापसी हाथ में चोट और दोनों पैरों में प्लास्टर देख फैंस काफी परेशान हो गए हैं। कई फैंस उनकी ये हालत देख उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। 

तापसी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हां हां, बर्फ से ढके पहाड़ पर शिफॉन साड़ी पहनकर 25 दिनों तक काम करना बहुत मुश्किल होता... इसलिए मैंने ये चुना।'

हालांकि तस्वीर को देखकर कोई ये पता नहीं लगा पा रहा है कि यह सच में लगी कोई चोट है या फिर शूटिंग के दौरान किया गया मेकअप।  लेकिन हम आपको बता दें तापसी की चोट असली नहीं बल्कि उनके मेकअप का हिस्सा है। जिसमें तापसी को काफी चोट लगा हुआ दिखाया गया हैं। उनके हाथों पर मेकअप के जरिए ऐसा दर्शाया गया है।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
टीवी की अंगूरी भाभी के लिए पति ने छोड़ी नौकरी, फिर शादी के 19 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ दिया पति..