टीवी की 'अनुपमा' को लगा शॉक, यशपाल सर के लिए लिखा ये भावुक मैसेज...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 20, 2024, 04:15 PM IST
टीवी की 'अनुपमा' को लगा शॉक, यशपाल सर के लिए लिखा ये भावुक मैसेज...

सार

रुपाली गांगुली और  ऋतुराज सिंह 'अनुपमा' शो में साथ काम करते थे। अब ऋतुराज सिंह की मौत पर रुपाली ने भावुक मैसेज लिख शोक जताया है।

मनोरंजन। टीवी का चर्चित शो 'अनुपमा' घर-घर में लोगों का पसंदीदा है। हर किसी को शो में आगे घटने वाली कहानी का बेसब्री से इंतजार रहता है। आज जब शो के किरदार 'यशपाल सर' यानी ऋतुराज सिंह की मौत की खब़र आई तो मानों टीवी इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। अनुपमा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली एक्टर ऋतुराज सिंह की मौत पर इमोशनल हो गई। उन्होंने  ऋतुराज सिंह की कुछ फोटोज अपलोड की और एक लंबा मैसेज लिखा। 

अनसीन फोटोज शेयर कर बयां किया दुख

 

रुपाली और  ऋतुराज सिंह अनुपमा शो में साथ काम कर रहे थे। शो में दिवंगत एक्टर रेस्टोरेंट के मालिक का रोल निभा रहे हैं। अमेरिका गई अनुपमा यशपाल के रेस्टोरेंट में काम करती दिखाई गई हैं। अनसीन फोटोज के साथ भावुक नोट में रुपाली लिखती हैं  " प्रिय ऋतुराज सर, आपके साथ स्क्रीन शेयर करना वाकई में मेरे लिए गर्व की बात थी। मैं उनसे सीख रही थी जिन्होंने बहुत से लोगों को सिखाया है। आपने कहा कि आपने मेरा काम देखा है फिर भी मैं आपके सामने खुद को साबित करना चाहती थी। आपकी मुस्कान और प्रोत्साहन मेरे लिए रिपोर्डकार्ड की तरह था।

अनुपमा के यशपाल सर

रुपाली आगे लिखती हैं कि मैंने आपकी ये फोटोज तब खींची थी जब आपने शेफ कैप पहनी थी। यकीन नहीं हो रहा है कि मैं ये फोटो मैं अब यहां शेयर कर रही हूं।अनुपमा के लिए यशपाल सर बनने के लिए रुपाली आगे धन्यवाद लिखती हैं। रुपाली ऋतुराज के लिए कहती हैं कि आपकी अपार प्रतिभा, अमेजिंग ह्यूमर, सिनेमा के बारे में ज्ञान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Vikrant Massey ने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ फेमस लोगों को बताया घटिया, बताई अपने मन की बात.....
बड़े मियां छोटे मियां: टाइटल ट्रैक में अक्षय और टाइगर को साथ देख फैंस का कुछ ऐसा है रिएक्शन.....
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद