फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रेक रिलीज होते ही फैंस ने जोड़ी को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया है। गोविंदा और अमिताभ की जोड़ी को शायद फैंस अभी भुला नहीं पाए हैं।
मनोरंजन। हाल ही में फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रेक रिलीज किया गया है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में जैसे ही वीडियो शेयर किया फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। अक्षय कुमार के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जबकि टाइटल ट्रेक रिलीज हुआ है तो फैंस भी अपना रिएक्शन देने से कहां पीछे हटने वाले थे। आइए जानते हैं कि फिल्म के टाइटल ट्रेक को लेकर सोशल मीडिया में यूजर्स क्या कह रहे हैं।
फैंस याद करने लगे अमिताभ और गोविंदा की जोड़ी
साल 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नज़र आई थी। दर्शकों को दोनों एक्टर्स की जोड़ी ने खूब गुदगुदाया था। इस साल रिलीज होने वाली फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी है। टाइटल ट्रेक में दोनों एक्टर्स का अपियरेंस धमाल मचा रहा है। फैंस फिल्म में दोनों की जोड़ी देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। वहीं कुछ फैंस अमिताभ और गोविंदा की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं।
कुछ फैंस कर रहे हैं ट्रोल
AKSHAY KUMAR - TIGER SHROFF - PRITHVIRAJ: ‘BADE MIYAN CHOTE MIYAN’ TITLE TRACK LAUNCHED… EID 2024 RELEASE… Team #BadeMiyanChoteMiyan unleashes the title song - #TerePicheTeraYaarKhada - from the much-awaited action-entertainer… Filmed in #Jerash [#Jordan] and #AbuDhabi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2024
Song… pic.twitter.com/pw55OcJ8ng
भले ही दोनों एक्टर्स बदमदार जोड़ी धमाल मचाती दिख रही हो लेकिन कुछ फैंस अमिताभ और गोविंदा की जोड़ी को नहीं भूल पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि गाना देखकर तो रोना आ गया। मुझे लगा था कि कुछ धमाल होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि दोनों के बीच केमेस्ट्री नज़र ही नहीं आ रही है। वहीं टाइगर के डांस को लेकर फैंस खुश नज़र आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Rituraj Singh Death: 'अनुपमा' फेम एक्टर का हुआ निधन, जानिए आखिर क्या थी वजह?...
तो क्या एक्टर साहिल खान ने रचा ली है दूसरी शादी, वीडियो में बताई ये बात......
Last Updated Feb 20, 2024, 1:14 PM IST