mynation_hindi

सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही जिंदगी का अंत करना चाहते थे विवेक ओबेरॉय, डार्क फेज़ के बारे में बताई ये बात...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 26, 2024, 09:44 AM IST
सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही जिंदगी का अंत करना चाहते थे विवेक ओबेरॉय, डार्क फेज़ के बारे में बताई ये बात...

सार

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में चल रहे उतार-चढ़ाव के कारण फिल्म एक्टर विवेक ओबेराय (Vivek Oberoi) की मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी। इस कारण से वो खुद के जीवन को खत्म करना चाहते थे।

मनोरंजन। करियर में बेहतरीन फिल्मे देने वाले फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर ने फैंस को सदमे में ला दिया था। ऐसा नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग मेंटल हेल्थ की समस्या का सामना नहीं करते हैं लेकिन कुछ लोग इससे उबर नहीं पाते हैं। हाल ही में फिल्म एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस को जरूर धक्का लग सकता है। विवेक ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो भी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही अपने जीवन के साथ करना चाहते थे। वो उनकी जिंदगी का डार्क फेज़ था। जानिए आखिर विवेक ओबेरॉय ने क्या बताया।

जो सुशांत ने किया वो मैं करना चाहता था..

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए विवेक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। कंपनी, शूटआउट एट लोखंडवाला,ओमकारा, साथिया आदि फिल्मों से दर्शकों के मन में खास जगह बनाने वाले फिल्म एक्टर विवेक ने माना कि उनकी जिंदगी में भी डार्क फेज़ आया था। एक्टर ने इंटरव्यू में बताया कि जीवन में ऐसा दौर भी आया था जब आसपास सब कुछ बिखरा हुआ लग रहा था। मैं अपनी लाइफ के अंधेरे किनारे पर था। आगे विवेक ओबेरॉय कहते हैं कि मेंटल हेल्थ इस कदर खराब थी कि मैं वो करना चाहता था जो फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया। एक्टर विवेक ने कहा कि ऐसे ख्याल तब आते हैं जब आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत कुछ खराब चल रहा हो। 

 

मां ने दिया विवेक ओबेरॉय को सहार

कहते हैं कि मां अपने बच्चे को हर दुख से बाहर निकाल लाती है। विवेक ओबेरॉय के साथ भी ऐसा ही हुआ। एक्टर इंटरव्यू में बताते हैं कि मैं अपनी नाकामयाबी से इतना परेशान था कि मां कि गोदी में सिर रख रोने लगा। मैंने कहा कि आखिर भगवान ऐसा मेरे साथ क्यों कर रहा है। तब मां ने मुझसे पूछा था कि जब तुम कामयाब थे, अवॉर्ड जीत रहे थे, तब तुमने भगवान से क्यों नहीं पूछा कि 'मैं ही क्यों'। मां की इस बात ने विवेक की आंखे खोल दी थीं।

ये भी पढ़ें: परी जैसी खूबसूरत दिखीं रकुल प्रीत सिंह, म्यूजिकल नाइट में छा गईं एक्ट्रेस.....

तो क्या हॉलीवुड की फिल्मों में दिखेंगी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर?...
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद