गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने की वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

By Team MyNationFirst Published Jun 13, 2019, 3:52 PM IST
Highlights

खुद को जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक बताते हुए 46 वर्षीय पिचाई ने कहा कि जब वह अमेरिका आए तो उन्हें बेसबॉल चुनौतीपूर्ण खेल लगा था। 

वाशिंगटन। वर्ल्ड कप के फाइनल में कौन-कौन सी टीम पहुंचेंगी। इसका अनुमान सभी जानकार अपने-अपने अनुसार लगा रहे हैं। अब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आईसीसी विश्व कप 2019 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। भारतीय मूल के पिचाई ने कहा है कि वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। वह चाहते हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिताब जीते। 

खुद को जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक बताते हुए 46 वर्षीय पिचाई ने कहा कि जब वह अमेरिका आए तो उन्हें बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा था। पिचाई ने यूएसआईबीसी की ‘इंडिया आइडिया समिट’ में कहा, ‘आईसीसी विश्व कप फाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी बहुत अच्छी हैं।’ 

वह यूएसआईबीसी की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि ‘आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा?’पिचाई ने अमेरिका में क्रिकेट और बेसबॉल के अपने कुछ अनुभव भी साझा किए। 

उन्होंने कहा, ‘जब मैं पहली बार यहां आया तो मैंने बेसबॉल में हाथ आजमाने की कोशिश की। मेरा कहना है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। मेरे पहले मैच में मुझे खुशी थी कि मैंने गेंद को पीछे हिट किया था। क्रिकेट में यह वास्तव में अच्छा शॉट होता लेकिन लोगों ने इसकी तारीफ नहीं की।’

पिचाई ने कहा, ‘क्रिकेट में जब आप रन के लिये दौड़ते हो तो बल्ला साथ में रखते हो तो मैं भी बेसबॉल में अपने बल्ले के साथ दौड़ पड़ा था। इसलिए आखिर में मुझे अहसास हुआ कि बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। मैं कई चीजों से सामंजस्य बिठा सकता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार बना रहेगा।’ 

उन्होंने कहा, ‘विश्व कप क्रिकेट चल रहा है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है। भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है।’ (इनपुट पीटीआई)
 

click me!