विश्व कप का खुमार खत्म होते ही टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरु

By Team MyNation  |  First Published Jul 19, 2019, 12:50 PM IST

क्रिकेट की दुनिया में कभी विराम नहीं होता। एक टूर्नामेन्ट खत्म होते ही दूसरे की तैयाारी शुरु हो जाती है। अभी दुनिया वन डे इंटरनेशनल विश्व कप के खुमार से बाहर भी नहीं निकल पाई थी कि टी-20 विश्व कप की तैयारी शुरु हो गई है। ये मुकाबला अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होगा।  
 

नई दिल्ली: सातवें पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के समय सारणी आ चुकी है। यह टूर्नामेन्ट पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है। यह टूर्नामेन्ट अगले साल पांच सप्ताह तक चलेगा। 

इस मुकाबले के लिए अभी कुछ टीमें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से गुजरेंगी और उसके बाद टूर्नामेंट में उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्व चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश अपनी कम रैंकिंग के कारण पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहे और अब उन्हें 2020 में होने वाले इस टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए ग्रुप चरण की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा।

आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस टूर्नामेन्ट के बारे में आधिकारिक जानकारी में बताया है कि मेजबान टीम के साथ नौ अन्य टीमों को इस टूनार्मेंट में सीधा प्रवेश मिला है। इनमें शीर्ष रैंकिंग के पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल हैं। लेकिन पूर्व चैंपियन और तीन बार के उप विजेता श्रीलंका और बांग्लादेश को टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में छह अन्य क्वालीफायर्स के साथ खेलना होगा। 

आईसीसी ने पुरुष टी- 20 बनाम विश्व कप 2020 का शेड्यूल जारी किया जिसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में ये टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होकर करीब सवा महीने यानी पांच सप्ताह तक चलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल मेलबर्न में 15 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा।

टी- 20 वर्ल्ड कप 2020 की समय सारणी: 

18 अक्टूबर 2020- श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)
क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)

19 अक्टूबर 2020- बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबार्ट)

20 अक्टूबर 2020- क्वालीफायर ए 3 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 2 (साइमंड्स स्टेडियम)

21 अक्टूबर 2020- क्वालीफायर बी 3 बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबार्ट)
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 2 (होबार्ट)

22 अक्टूबर 2020- क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)

23 अक्टूबर 2020- क्वालीफायर बी 2 बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबार्ट)
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबार्ट)

अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)

अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)

अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)

अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)
अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

नवंबर 1-   भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 1-   दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)

नवंबर 2-   क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 2-   न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)

नवंबर 3-   पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)
नवंबर 3-   ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 4-   इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)

नवंबर 5-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 5-   भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 6-   पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 6-   ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

नवंबर 7-   वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7-   इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)

नवंबर 8-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 8-   भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

सेमीफाइनल
नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)

फाइनल 
नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)

click me!