मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को मैनचेस्टर में रुक-रुक बारिश हो सकती हैं। विभाग के अनुसार, सुबह 10 बजे बारिश शुरू हो सकती है। यही मैच के लिए होने वाले टॉस का समय है।
इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 के महामुकाबले का रोमांच चरम पर है। संडे होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों ने बड़े पैमाने पर इस मैच को देखने की तैयारी की है। दुनिया भर में करोड़ों क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है, लेकिन मैनचेस्टर में बादल मुंहजोरी कर रहे हैं। बारिश क्रिकेट प्रेमियों का मजा किरकिरा करने को बेताब नजर आ रही है। मैनचेस्टर में शुक्रवार देर रात और शनिवार को भारी बारिश हुई। रविवार को भी हल्की बूंदाबादी हुई है। लगभग पूरे दिन बारिश की आशंका है। अगर बारिश का सिलसिला जारी रखा तो इस विश्वकप का सबसे रोमांचक मुकाबला रद्द हो सकता है।
यह भी पढ़ें - वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का गेल कर रहे खास अंदाज में इंतजार
मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को मैनचेस्टर में रुक-रुक बारिश हो सकती हैं। विभाग के अनुसार, सुबह 10 बजे बारिश शुरू हो सकती है। यही मैच के लिए होने वाले टॉस का समय है। इसके बाद बारिश रुक भी गई तो दोपहर और रात में बारिश होने की आशंका जताई गई है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा। यानी मैच के दौरान बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी।
Morning is looking “Good” so far! @ Old Trafford for TODAY PLEASE!! pic.twitter.com/Wgi2rCu7Rv
— Sumit (@ssethi100)यह भी पढ़ें - भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में खेले गए मुकाबलों का फ्लैशबैक
शनिवार को यहां भारी बारिश हुई है। पिच पर कवर लगे हुए हैं। हालांकि बारिश कुछ देर बाद बंद हो गई। इससे यहां आए क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी है। वह किसी भी तरह से मैच की उम्मीद जता रहे हैं। इस बार के वर्ल्ड कप में बारिश के कारण लगातार मैचों के रद्द होने से आईसीसी की बहुत आलोचना हो रही है। टूर्नमेंट में अभी तक चार मैच बारिश के कारण एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो चुके हैं। इनमें भारत बनाम न्यूजीलैंड, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश बनाम श्री लंका का मुकाबला शामिल हैं।
हालांकि तमाम अनुमानों के बीच टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ छह मुकाबले खेले हैं, इनमें सभी मैचों में टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी रही है।
📸📸 all set for the biggie tomorrow 🙌💪💪 pic.twitter.com/yf3aDSqoAr
— BCCI (@BCCI)