हार सामने देख पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही कांग्रेस: भाजपा

By Team MyNation  |  First Published Nov 23, 2018, 11:13 PM IST

शहनवाज हुसैन ने कहा, राज बब्बर का जुबान पर इसलिए नियंत्रण नहीं है, क्योंकि वह एक्टिंग की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं जहां सीन में रीटेक की गुंजाइश होती है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज बब्बर की विवादास्पद बयानबाजी को लेकर पलटवार करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में हार सामने देख प्रमुख विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले, देवास, इंदौर में आमसभाओं को संबोधित करते हुसैन ने कहा, 'कांग्रेस मुसलमानों को केवल वोट के लिए गुमराह करती है, जबकि असल में देश के मुसलमान 60 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस की वजह से गरीब एवं पिछड़े है।'

बब्बर द्वारा डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट की तुलना मोदी की वयोवृद्ध माता की उम्र से करने पर हुसैन ने कहा, 'बब्बर का अपनी जुबान पर इसलिए नियंत्रण नहीं है, क्योंकि वह मूलत: अभिनय की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं जहां किसी दृश्य में रीटेक की गुंजाइश होती है। लेकिन सियासत में ऐसी कोई गुंजाइश नहीं होती और जुबान फिसलने पर माफी मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता।' उन्होंने कहा, 'बब्बर ने अपने एक विवादास्पद बयान में प्रधानमंत्री को मनहूस कहा है जो इस देश की जनता का सीधा अपमान है।' 

पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए गलियारा निर्माण के फैसले के मामले में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा श्रेय लिए जाने पर हुसैन ने कहा, 'यह फैसला पंजाब के भाजपा और अकाली दल नेताओं की मांग के मद्देनजर हमारी केंद्र सरकार के सतत प्रयासों का नतीजा है। सिद्धू को कम से कम करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान के मामले में अनुचित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'एक ओर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण सरहद पर भारतीय जवान शहीद हो रहे हैं, तो दूसरी ओर सिद्धू को इस शहादत के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान सेना के प्रमुख से गले मिलते देखा गया है।'

राफेल सौदे की कथित गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री के लिए 'चौकीदार चोर है' के जुमले का बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है, इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, 'चोर मचाये शोर।' 

click me!