mynation_hindi

#ApnaTimeAayega: गली बॉय का पहला गाना रिलीज, रणवीर ने किया जबरदस्त Rap

Published : Jan 14, 2019, 01:53 PM IST
#ApnaTimeAayega: गली बॉय का पहला गाना रिलीज, रणवीर ने किया जबरदस्त Rap

सार

गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल हो चुका है। गाने में रणवीर का जुनून भरा अवतार देख सभी तारीफ कर रहे हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फ‍िल्‍म ‘गली बॉय’ का पहला गाना 'अपना टाइम आएगा' रिलीज हो चुका है। गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिग लिस्ट में शामिल हो चुका है। गाने में रणवीर का जुनून भरा अवतार देख सभी तारीफ कर रहे हैं। 

फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ था वो भी अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है। युवाओं को रणवीर सिंह का ये सड़कछाप रैपर अवतार काफी पसंद आ रहा है। यह फ‍िल्‍म 14 फरवरी को रिलीज होगी। 

बता दें इस गाने को रणवीर ने खुद गाया है जबकि इसे कंपोज किया है डब शर्मा एंड डिवाइन ने। फिल्म गली बॉय के लिए रणवीर सिंह कैरेक्टर की पूरी गहराई में शिद्दत के साथ उतरे हैं। उन्‍होंने इस फिल्म के लिए देसी रैपर्स से रैप की ट्रेनिंग ली है। रणवीर ने रैप की बारीकियों को भी जाना है। 

इस फिल्म की कहानी रैपर विवियन फर्नांडिज और नावेद शेख की जिंदगी पर आधारित है। विवियन और नावेद का एक मशहूर गाना है जिससे उन्हें पहचान मिली थी, जिसका नाम है ‘मेरी गली में’। 

फिल्म ‘गली बॉय’ को फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह गरीब फैमिली से हैं। वहीं, आलिया भट्ट मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं। फिल्म में स्ट्रीट रैपर्स के स्ट्रगल को दिखाया गया है। इसके अलावा फिल्म में कल्कि कोचलीन, कुब्रा सेठ भी हैं।  
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद