बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कभी साइकल चलाते दिख रहे हैं तो कभी दोस्त के साथ हसी मजाक करते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में अब सलमान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। जिसमें वह मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं और चौके-छक्के लगा रहे है। सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान ने अपना यह वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सलमान खान को यूं क्रिकेट के मैदान पर अपने चौके-छक्कों से फील्डरों के पसीने छुटाते हुए शायद ही किसी ने देखा होगा।
सलमान मैदान में बिल्कुल वैसे ही चौके-छक्के लगा रहे हैं जैसे अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर लगाते हैं। सलमान ने वीडियो शेयर के साथ लिखा है- 'भारत खेलेगा...ऑन लोकेशन स्टोरीज...भारत फिल्म...'
बता दें सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। 'भारत' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी और फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।