‘Jab We Met’ के अभिनेता किशोर प्रधान का निधन

By Team MyNationFirst Published Jan 13, 2019, 2:35 PM IST
Highlights

फिल्म ‘जब वी मेट’ में स्टेशन मास्टर का किरदार निभाने वाले अभिनेता किशोर प्रधान का शुक्रवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया। 

फिल्म 'जब वी मेट में' स्टेशन मास्टर का किरदार निभाने वाले अभिनेता किशोर प्रधान का शुक्रवार को निधन हो गया है। किशोर 86 साल के थे और उन्होंने कई हिंदी व मराठी फिल्मों में काम किया था। सिनेमा जगत में उन्हें उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा। 

फिल्म ‘जब वी मेट’ में उनका एक डायलॉग खूब मशहूर हुआ था- "अकेली लड़की किसी खुली तिजोरी की तरह होती है" दर्शकों ने इस डायलॉग को खूब पसंद किया था। 

अभिनेता की निधन की खबर को फिल्म शुभ लग्न सावधान के उनके को-स्टार सुबोध भावे ने कंफर्म किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भावे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, "हमने शुभ लग्न सावधान में साथ काम किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद मैं काका के साथ टच में नहीं रह सका। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं शूटिंग के सिलसिले में बाहर था। वह लगातार बीमार थे। मुझे अब तक उनके निधन की वास्तविक वजह पता नहीं है। उनका परिवार अभी शोक में है और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहा है।"

बता दें किशोर ने 100 मराठी और 18 अंग्रेजी फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘जब वी मेट’ के अलावा वह फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में भी नजर आए थे।

click me!