SUPER DANCER: कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर रो पड़ी शिल्पा, उठाएंगी पढ़ाई का खर्च

Published : Jan 13, 2019, 12:00 PM IST
SUPER DANCER: कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर रो पड़ी शिल्पा, उठाएंगी पढ़ाई का खर्च

सार

स्टेज पर 9 साल के कंटेस्टेंट तेजस वर्मा आए तो उनका जबरदस्त डांस टैलेंट देखकर तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु बिल्कुल हैरान रह गए। 

शनिवार(12 जनवरी) को रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 3' के फाइनल ऑडिशन्स हुए। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने शानदार डांस कर के जजों को चौंका दिया। लेकिन जब स्टेज पर 9 साल के कंटेस्टेंट तेजस वर्मा आए तो उनका जबरदस्त डांस टैलेंट देखकर तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु बिल्कुल हैरान रह गए। 

डांस के बाद तीनों जजों ने तेजस की खूब तारीफ की। लेकिन इसके बाद तेजस की मां ने जो स्टेज पर आ कर कहानी सुनाई उसे सुनकर वहां मौजूद सभी काफी इमोशनल हो गए। तेजस की मां ने बताया कि, तेजस अपनी और अपने भाई की फीस 2 साल से खुद भर रहा है। ये सुनकर सभी दंग रह गए। अनुराग कहते हैं कि इस बात को सुनकर हमें गर्व करना चाहिए या दुखी होना चाहिए समझ ही नहीं आ रहा है। शिल्पा फिर कहती हैं कि इस बच्चे में बहुत टैलेंट है, लेकिन कभी-कभी प्रैशर की वजह से टैलेंट कम हो जाता है। जिसके बाद शिल्पा ने तेजस की पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला किया।

बता दें कि सुपर डांसर रियलिटी शो जल्द ही शुरू होने वाला है। सुपर डांसर का ये तीसरा सीजन है इससे पहले दूसरा सीजन मई 2018 में खत्म हुआ था। 
 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर