करण के शो में हर बार की तरह फिर से वही बेतुकी बातें होंगी, कौन किसके साथ सोता है और कौन नहीं- कंगना
#MeToo अभियान को लगातार सपोर्ट कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को #MeToo कैंपेन पर शांत बेठे रहने के लिए खुब लताड़ लगाई थी। अब कंगना के निशाने पर करण जौहर और शबाना आजमी आ गए हैं।
हाल ही में कंगना मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। जब कंगना मीडिया से टकराईं तो उन्होंने पहले तो साफ कहा कि पता नहीं पत्रकारों को कौन उनके आने-जाने की जानकारी देता है। लेकिन जब पत्रकार उनसे #MeToo अभियान से जुड़े सवाल पुछतें हैं तो वह हर बार जवाब भी देती हैं।
एक बार फिर जब कंगना से #MeToo के मुद्दे को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, यह अभियान सिर्फ उनके बात करने से सफल नहीं होगा, बॉलीवुड के बड़े सितारों को भी इस मुहीम से जुड़ना होगा और खुलकर बात करनी होगी।
कंगना ने करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ का प्रोमो देखकर कहा कि करण के शो में हर बार की तरह फिर से वही बेतुकी बातें होंगी, कौन किसके साथ सोता है और कौन नहीं।
कंगना ने कहा, '#MeToo अभियान पर मैं हर दिन बात कर रही हूं, लेकिन अब जरूरत है कि फिल्म इंडस्ट्री के और भी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी इस मुद्दे पर खुलकर बात करनी होगी। सिर्फ एक आदमी के बार-बार बात करने से यह अभियान पूरा नहीं होगा। कहां हैं शबाना आजमी? और करण जौहर जैसे लोग? इन लोगों को बात करनी चाहिए। करण जौहर अपने जिम लुक और एयरपोर्ट लुक के बारे में 10 बार ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन #MeToo के बारे में नहीं। यह इंडस्ट्री हम सबकी पहचान है, हमारा ब्रेड ऐंड बटर है। जब फिल्म इंडस्ट्री एक बेहद महत्वपूर्ण परिवर्तन के समय से गुजर रही है, ऐसे में करण और शबाना जैसे लोग कहां हैं।'