mynation_hindi

#MeToo: साजिद खान करते थे शूटिंग के दौरान अश्लील डिमांड

Published : Oct 12, 2018, 10:24 AM IST
#MeToo: साजिद खान करते थे शूटिंग के दौरान अश्लील डिमांड

सार

साजिद खान पर उनकी एक्स-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। 

बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन तेजी से बढ़ रहा है इसी के चलते नामी लोगों के नाम इसकी चपेट में आते दिखाई दे रहे हैं जैसे कि नाना पाटेकर, पीयुष मिश्रा, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर।

इन सभी के बाद अब मशहूर डायरेक्टर साजिद खान का नाम भी सामने आया है। साजिद खान पर उनकी एक्स-असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने शारीरिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। सलोनी ने एक वेबसाइट पर लंबा पोस्ट लिख अपनी आपबीती सुनाई है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

सलोनी ने ट्वीट कर लिखा है कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे। इस पोस्ट के बाद लोगों द्वारा साजिद की जमकर आलोचना हो रही है।

जब से बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री ने आपबीती शेयर की है तबसे #MeToo कैंपेन में हर दिन चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं।

तनुश्री दत्ता ने जब से अपने साथ हुई 10 साल पुरानी घटना का जिक्र किया है तब से ही बॉलीवुड का में सनसनी फैल गई है। तनुश्री की ओर से नाना पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद से भारत में #MeToo का मामला जोर पकड़ चुका है।

#MeToo कैंपेन के चलते अभी तक कई महिलाओं ने अपने साथ हुई दुर्घटनाओं पर से पर्दा हटाया है और शेयर किया है। इस अभियान के तहत नाना पाटेकर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद नाना पाटेकर और आलोक नाथ को नोटिस भेजा जा चुकी है।
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....