mynation_hindi

#MeToo: यौन शोषण के आरोपों में घिरे साजिद खान के सपोर्ट में आई तमन्ना भाटिया

Published : Mar 18, 2019, 04:16 PM IST
#MeToo: यौन शोषण के आरोपों में घिरे साजिद खान के सपोर्ट में आई तमन्ना भाटिया

सार

पिछले साल शुरू हुए #MeToo कैंपेन में तमाम बड़ी हस्तियां इसके चपेट में आई थी। आम तौर पर जिसके खिलाफ इस तरह के आरोप लगते हैं, वह अकेला हो जाता है। लेकिन साजिद खान के साथ ऐसा नहीं हुआ।

फिल्‍म मेकर साजिद खान के खिलाफ कई महिलाओं ने दुर्व्‍यवहार का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद साजिद को काफी कुछ सहना पड़ा था, यहां तक की उनको कई फिल्मों से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।   

लेकिन अब ऐक्‍ट्रेस तमन्‍ना भाटिया उनके बचाव में सामने आई हैं। दोनों ने एक साथ फिल्म 'हिम्‍मतवाला' में साथ काम किया था।

ऐक्ट्रेस ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे लिए हमेशा स्‍क्रिप्‍ट और किस तरह की फिल्‍म में काम कर रही हूं, यह जरूरी होता है। जब मैंने साजिद के साथ काम किया तो दुर्भाग्‍यवश हमारी फिल्‍मों ने अच्‍छा परफॉर्म नहीं किया। उन्‍होंने मेरे साथ कभी भी बुरा व्‍यवहार नहीं किया और मैं उनके साथ काम के दौरान पूरी तरह सहज थी।'

जहां एक तरफ तमन्ना ने साजिद का समर्थन किया तो वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री विद्या बालन ने इस बारे में बात करते हुए एक बार कहा था कि, वह दोबारा साजिद के साथ काम नहीं करेंगी।

यह भी पढ़िए-#MeToo: साजिद खान करते थे शूटिंग के दौरान अश्लील डिमांड

विद्या के इस बयान पर तमन्‍ना ने जवाब देते हुए कहा, 'सबका अलग-अलग अनुभव है और सभी को अपनी राय रखने और अनुभव शेयर करने का हक है। अगर विद्या का अनुभव बुरा रहा है तो इस तरह रिऐक्‍ट करना उनके लिए नॉर्मल है।'
 

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....