फिल्म कलंक का गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वरुण धवन और आलिया भट्ट का यह गाना सबको बेहद पसंद आ रहा है । तो चलिए जानते हैं कैसा है यह गाना?
बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे बड़े कलाकरों की फिल्म 'कलंक' का पहला गाना रिलीज हो गया है। पहले गाने का नाम 'घर मोरे परदेसिया' है। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने गाना रिलीज से पहले अपने सोशल मीडिया पर इस गाने की शॉर्ट वीडियो शेयर की थी। लेकिन अब फिल्म का पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है, तो चलिए जानते हैं इस गाने में क्या है खास?
कैसा है ‘घर मेरे परदेसिया’ गाना?
‘घर मेरे परदेसिया’ गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह गाना 3:14 मिनट का है, इसके विजुअल्स बेहद शानदार हैं लेकिन बात करें गाने की तो वह इतना खास नहीं लग रहा। इस गाने में ज्यादा काम विजुअल्स पर और गाने की धुंद पर किया गया है। गाने में लिरिक्स ज्यादा नहीं हैं।
बात करें गाने में दिखाए किरदारों की तो शुरुआत में वरुण धवन को दिखाया गया है और फिर माधुरी, आलिया को। दोनों अभिनेत्रियां गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
'कलंक' की कहानी 1945 की है, जब भारत अंग्रेजों के अधीन था। फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में माधुरी दीक्षित बहार बेगम, संजय दत्त बलराज चौधरी, आलिया भट्ट रूप, सोनाक्षी सिन्हा सत्य चौधरी, वरुण धवन जफर और आदित्य रॉय कपूर देव चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का सेट बहुत ही भव्य है और हालांकि टीजर में कहानी काफी उलझी हुई नजर आ रही है। लेकिन करण जौहर ने फिल्म के सेट पर भरपूर पैसा लगाया है।
'कलंक' का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को परदे पर लगभग दो दशक बाद एक साथ देखा जाएगा। 'कलंक' को अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है।