mynation_hindi

'सीरियल किसर' इमरान हाशमी क्यों बोले, किसिंग सीन में अब वो बात नहीं

Published : Sep 28, 2018, 10:03 AM IST
'सीरियल किसर' इमरान हाशमी क्यों  बोले, किसिंग सीन में अब वो बात नहीं

सार

पर्दे पर अपने अंतरंग दृश्यों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता का कहना है कि उन्होंने धीरे-धीरे ऐसे अंतरंग दृश्य करने बंद कर दिए, ये अनावश्यक थे।

‘सीरियल किसर’ के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता  इमरान हाशमी का कहना है कि दर्शक अब परिपक्व हो गए हैं। अब किसिंग दृश्यों से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उनका मानना है कि सदियों पहले फिल्मों में प्रभाव डालने के लिए किसिंग सीन शामिल किए जाते थे। 

पर्दे पर अपने अंतरंग दृश्यों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता का कहना है कि उन्होंने धीरे-धीरे ऐसे अंतरंग दृश्य करने बंद कर दिए, ये अनावश्यक थे।

इमरान ने कहा कि किसिंग दृश्यों पर हमेशा जोर दिया गया, जिस पर मैंने हमेशा स्पष्ट रहने की कोशिश की है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसा शो या फिल्म कर रहे हैं, ये चीजें केवल प्रभाव के लिए नहीं है। ऐसा करीब 15 वर्ष पहले किया जाता था, दर्शकों को उत्तेजित करने के लिए। लेकिन अब दर्शक परिपक्व हैं। अमित लोढ़ा की किताब ‘बिहार डायरिज’ के लांच के दौरान हाशमी ने ये बात कही।

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद