mynation_hindi

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर देखकर नहीं झपका पाएंगे अपनी आंखें

Published : Sep 27, 2018, 12:52 PM IST
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का ट्रेलर देखकर नहीं झपका पाएंगे अपनी आंखें

सार

ट्रेलर में सभी के किरदार बेहद दिलचस्प है, सभी के रोल काफी मजेदार दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, ऐसे में फैंस के इंतजार को कम करने के लिए आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख हैं। फिल्म के पोस्टर ने फैंस के मन में पहले से ही उत्साह बड़ा दिया था। जिसके बाद से ही लोगों को फिल्म के ट्रेलर और फिल्म का इंतजार और बढ़ गया है। ट्रेलर का इंतजार तो खत्म हो गया है लेकिन फिल्म के लिए फैंस को कुछ दिन और इंतजार करना होगा।

फिल्म का ट्रेलर देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि जैसे लाजवाब फिल्म के पोस्टर थे वैसे ही फिल्म का ट्रेलर भी। यह एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है। फिल्म में आमिर ‘फिरंगी’ बने हैं, जिसे 'खुदाबक्ष', फातिमा ‘जाफीर’ और कैटरीना ‘सुरैया’ का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है।

ट्रेलर में सभी के किरदार बेहद दिलचस्प है, सभी के रोल काफी मजेदार दिखाई दे रहे हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ फिल्म रिलीज होने का, जो कि 8 नवंबर को होगी।

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद