mynation_hindi

26 साल की उम्र में एडल्ट स्टार Sophia Leone का निधन, घर में मिली थीं बेहोश

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 10, 2024, 12:21 PM IST
26 साल की उम्र में एडल्ट स्टार Sophia Leone का निधन, घर में मिली थीं बेहोश

सार

Adult Star Sophia Leone Died: मामिया की रहने वाली 26 वर्षीय एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उनकी मौत से एडल्ट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। 

इंटरटेनमेंट डेस्क। एल्डट फिल्म इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बुरी खबर लेकर सामने आया है। जहां 26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी की मौत हो गई। वह हफ्तेभर पहले अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली थी। उनकी मृत्यू की खबर ने परिवार को झंकझोर कर दिया है। 26 की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गईं।

परिवारवालों ने की सोफिया लियोनी की मौत की पुष्टि

सोफिया लियोनी की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने की है। पिता माइक रोमेरो ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा कि सोफिया अच्छी बेटी ही नहीं बल्कि बहन,पोती और दोस्त भी थी। वह हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती थी लेकिन 26 साल की उम्र में हमे यूं छोड़कर चले जाना वाकई दुखदायक है। जिस बेटी के लिए हम खुशी से बातें शेयर करते थे आज उसकी मौत की खबर दुखी और भारी मन से शेयर करनी पड़ रही है। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

वहीं, सोफिया लियोनी की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक हफ्ते पहले सोफिया को अपार्टमेंट में बेहोश पाया था। उनकी मौत कैसे और क्यों हुई? ऐसे कई सवाल हैं जिसके जवाब मिलना बाकी है। वहीं सोफिया लियोनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोवर थे। उनके पिता का कहना है कि सोफिया बेहद खुश मिजाज थी। वह दूसरों को हंसाना जानती थी। उसे घूमने फिरने का शौक था। वह ट्रेवलिंग करती थी फिलहाल एडल्ट स्टार की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- भारत की ये सुंदरियां मिस वर्ल्ड का खिताब कर चुकी हैं अपने नाम, बॉलीवुड में भी कर चुकी हैं कमाल...

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद