mynation_hindi

शाहरुख का छोटा बेटा अबराम हुआ बिग बी से नाराज

Published : Nov 18, 2018, 10:25 PM IST
शाहरुख का छोटा बेटा अबराम हुआ बिग बी से नाराज

सार

आराध्या बच्चन की पार्टी में शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान पहुंचे और इसकी तस्वीर अमिताभ बच्चन ने जारी किया है। लेकिन वह एक बात से बिग बी से नाराज हो गए। 

बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन 16 नवंबर 7 साल की हो गई। इस मौके पर एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमे बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे शामिल हुए। 

पार्टी में शाहरुख खान का छोटा बेटा अबराम खान भी आया था। अबराम बिग बी को अपने दादा मानते हैं, इसका जिक्र शाहरुख खान पहले भी कर चुके हैं। लेकिन पार्टी में अबराम अपने दादा यानी बिग बी से नाराज हो गए, ऐसा इसलिए क्योंकि अमिताभ बच्चन उनके साथ मन्नत (शाहरुख के घर) में नहीं रहते।

अमिताभ बच्चन ने नन्हें अबराम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर जारी की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "और ये हैं अबराम खान, शाहरुख खान के छोटे बेटे... जो पूर्व रूप से मुझे अपने पिता का पिता मानते हैं और यह सोचते हैं कि शाहरुख के पिता उनके घर पर क्यों नहीं रहते?"

अबराम के अलावा पार्टी में आराध्या के कई नन्हे फ्रेंड आमंत्रित थे।

 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद