mynation_hindi

प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति को पिछले 13 साल से है यह बीमारी

Published : Nov 18, 2018, 05:10 PM IST
प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति को पिछले 13 साल से है यह बीमारी

सार

हाल ही में निक ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर के भावुक कैप्शन लिख कर अपनी बिमारी का खुलासा किया है। 

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती है। दोनों एक दूसरे की पोस्ट की हुई तस्वीरों पर प्यार जाहिर करने से भी कभी पिछे नहीं हटते हैं। हाल ही में निक ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर के भावुक कैप्शन लिख कर अपनी बीमारी का खुलासा किया है। निक ने बताया कि वह टाइप-1 डायबिटीज से पीड़ित हैं।

उन्होंने लिखा है कि, ‘’13 साल पहले मुझे टाइप-1 डायबिटीज का पता चला था। बाईं तस्वीर डायबीटीज डायग्नोस होने के कुछ दिन बाद की है। मेरा वजन मुश्किल से 100 पाउंड था। डॉक्टर के पास जाने से पहले मेरा ब्लड शुगर काफी ज्यादा था। डॉक्टर के पास गया तो पता चला कि मैं डायबीटिक हूं। दाईं तस्वीर अब की है। खुश और स्वस्थ। मैं अपनी सेहत को महत्व देता हूं और वर्कआउट करके शुगर कंट्रोल रखता हूं। इस बीमारी के साथ भी मेरा अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल है। मैं अपने परिवार और चाहने वालों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जीने से आपको कुछ नहीं रोक सकता है। सभी फैन्स को शुक्रिया।‘’

 

निक के इस भावुक पोसेट के बाद उनकी मंगेतर प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर के लिखा, 'तुम्हारे बारे में सबकुछ स्पेशल है। डायबीटीज के साथ भी और उसके बिना भी।'

निक-प्रियंका जल्द ही शादी करने वाले हैं और जानकारी के मुताबिक शादी भारत में ही होगी। है। हाल ही में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा तैयारियों का जायजा लेने जोधपुर भी पहुंची थीं। 

PREV

Recommended Stories

वरुण धवन बनने वाले हैं पापा नंबर वन, फैंस से मांगी ये चीज़!
वरुण धवन बनने वाले हैं पापा नंबर वन, फैंस से मांगी ये चीज़!
BAFTA Film Awards 2024: आवॉर्ड शो में इस फिल्म ने मचाई धूम, दीपिका ने अवॉर्ड्स किया रिप्रेजेंट
BAFTA Film Awards 2024: आवॉर्ड शो में इस फिल्म ने मचाई धूम, दीपिका ने अवॉर्ड्स किया रिप्रेजेंट