ड्रग्स के साथ पकड़ा गया एजाज खान, लगातार रहा है विवादों में

Published : Oct 23, 2018, 05:15 PM IST
ड्रग्स के साथ पकड़ा गया एजाज खान, लगातार रहा है विवादों में

सार

एजाज के पास प्रतिबंधित ड्रग्स और नशे की 8 गोलियां बरामद हुई हैं। जिनका वजन 2.3 ग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 2.2 लाख रुपए है।

अभिनेता एजाज खान को नवी मुंबई पुलिस ने देर रात मंगलवार को गिरफ्तार किया है। एजाज के पास प्रतिबंधित ड्रग्स और नशे की 8 गोलियां बरामद हुई हैं। जिनका वजन 2.3 ग्राम है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 2.2 लाख रुपए है।

इसके अलावा एजाज के पास से दो मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एजाज को जब पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया था तब भी एजाज नशे में ही था। वह चल भी नहीं पा रहा था।

बता दें पुलिस को नवी मुंबई के एक होटल में रेव पार्टी चलने की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा। इसी दौरान एजाज को वहां से गिरफ्तार किया गया।

एजाज एक छोटा मोटा फिल्म अभिनेता है। जिसने रक्‍त चरित्र, नायक और ‘या रब’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है। वह बिग बॉस सीजन-7, कॉमेडी नाइट विथ कपिल, करम अपना-अपना, कहानी हमारे

महाभारत की और रहे तेरा आशीर्वाद जैसे सीरियलों में भी नजर आ चुका है। वह खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए अक्सर बड़े लोगों के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देता रहता है।
एजाज बेहद बुरे बर्ताव वाला इंसान है। उसे रिएलिटी शो बिग बॉस से निकाला गया था, वजह थी कन्टेस्टेंट के साथ मारपीट करना।

इसके बाद 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर अपना एपिसोड टेलिकॉस्ट न होने पर वह भड़क गया था। जिसके बाद कपिल के उपर एजाज ने जमकर भड़ास निकाली थी।

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर