mynation_hindi

अब रवि किशन खेलेंगे राजनीतिक दांव, कहा ‘पार्टी तय करेगी सीट’

Published : Mar 27, 2019, 01:33 PM ISTUpdated : Mar 27, 2019, 01:40 PM IST
अब रवि किशन खेलेंगे राजनीतिक दांव, कहा ‘पार्टी तय करेगी सीट’

सार

रवि किशन ने बुधवार को ऐलान करते हुए कहा कि वो इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस सीट पर, यह पार्टी तय करेगी।

बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रवि किशन फिल्मों में तो कमाल करते ही हैं। लेकिन इसी के साथ अब वो राजनीति में भी हिस्सा लेने को तैयार हैं। रवि किशन ने बुधवार को इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि वो इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन किस सीट पर, यह पार्टी तय करेगी।

रवि किशन का नाम भोजपुरी और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में काफी है, इसी के साथ इनके चाहने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। ऐसे में अगर रवि चुनाव लड़ते हैं तो देखना यह होगा कि उनको महुमद हासिल होती है या नहीं।

बता दें कुछ दिन पहले ही रवि किशन ने कहा था कि, देश में अबकी बार भी मोदी सरकार ही चुनाव जीतेगी और 56 इंच की छाती वाला इंसान फिर से प्रधानमंत्री बनने वाला है।

इसी के साथ रवि किशन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था, देश का पहला ऐसा प्रधानमंत्री है जो 130 अरब की जनता के लिए चौकीदार बना है। उनका व्यक्तित्व अद्भुत है। मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिनपर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा है। साथ ही उन्होंने कहा है- 2019 चुनाव में भी मोदी जी की सरकार आएंगी।

बता दें रवि किशन के अलावा भोजपुरी स्टार निरहुआ यानि कि दिनेश लाल यादव ने योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली है। लेकिन अभी यह सामने नहीं आया है कि निरहुआ लोकसभा चुनाव में किस सीट से प्रत्याशी होगें? या फिर वह चुनाव में खड़े होंगे भी कि नहीं। जानकारी के मुताबिक रवि किशन को गोरखपुर और निरहुआ को आजमगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
 

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद