mynation_hindi

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए खुशखबरी, गरबा क्वीन करेंगी शो में वापसी

Published : Mar 27, 2019, 10:32 AM ISTUpdated : Mar 27, 2019, 12:05 PM IST
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए खुशखबरी, गरबा क्वीन करेंगी शो में वापसी

सार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए लंबे समय बाद एक खुशखबरी सामने आई है। शो में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्री शो में वापसी कर रही हैं। 

टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस लंबे समय से शो के बारे में उदासी भरी खबर ही सुनते आ रहे हैं। सबसे पहले जब दयाबेन (दिशा वकानी) शो से बाहर गई तो उसके बाद भिड़े मास्टर की बेटी सोनू शो छोड़ कर चली गई। 

लेकिन फाइनली इस शो से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है जिसे सुनकर आप खुश हो जाएंगे। खबर है कि लंबे इंतजार के बाद दयाबेन (दिशा वकानी) शो में वापस लौट रही हैं। जिसकी पुष्टि शो के नैरेटर शैलेश लोधा ने की है। दिशा वकानी आखरी बार सितंबर 2017 से शो में नजर नहीं आई थीं। बीच में कई बार उनकी शो में वापसी करने की खबरें आईं, लेकिन हर बार दर्शकों के हाथ निराशा ही लगी।

लेकिन अब पूरी तरह से इस बात की पुष्टि हो गई है कि दिशा शो में वापसी कर रही हैं। इस बात की जानकारी हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शैलेश लोधा ने दी है। उन्होंने कहा- दिशा वकानी यकीनन ही शो में वापसी करेंगी। धैर्य का फल दया होता है।

वहां एक इंटरव्यू में भी शैलेश लोधा ने शो में दिशा वकानी की वापसी को कंफर्म किया है। वहीं यह भी खबर थी कि ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के मेकर्स ने दिशा वकानी को शो में लौटने पर फैसला लेने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर वह शो में इन 30 दिनों में नहीं आती तो उन्हें हमेशा के लिए बाहर कर दिया जाता। लेकिन उससे पहले ही दया शो में वापस आ रही हैं और अपने फैंस को एक बार फिर हंसाने के लिए तैयार हैं।  

PREV

Latest Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद