खराब सेहत के कारण ये बॉलीवुड स्टार नहीं दे पाया वोट, ट्वीट करके जताया दुख

Published : Apr 29, 2019, 03:14 PM IST
खराब सेहत के कारण ये बॉलीवुड स्टार नहीं दे पाया वोट, ट्वीट करके जताया दुख

सार

जहां सभी हस्तियां वोट देने पोलिंग बूथ पहुंची वहीं एक दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ऐसे भी हैं जो चाहते हुए भी वोट नहीं दे पाए।

चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही जिसमें मुंबई की 6 सीटें शामिल हैं। इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना वोट दिया।

लेकिन जहां सभी हस्तियां वोट देने पोलिंग बूथ पहुंची वहीं एक दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ऐसे भी हैं जो चाहते हुए भी वोट नहीं दे पाए।

दरअसल ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में अपना मेडिकल ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। इस समय भी वह वहीं पर हैं, जिसके कारण वह वोट चाह कर भी नहीं दे पाए। इस बात से ऋषि कपूर काफी दुखी हैं, अपना दुख इजहार करते हुए अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा है, “न्यूयॉर्क में इंडियन कौंसुलेट ऑफिस को फोन किया था यह पूछने के लिए कि यहां पर वोट करने की कोई सुविधा है क्या। लेकिन नहीं थी। आप जहां पर भी हों कृपया अपना वोट देना न भूलें। जय हिंद। वंदे मातरम।” 

ऋषि कपूर भले ही इन दिनों विदेश में हो लेकिन वह देश रही सभी गतिविधियों से अवगत हैं। सोशल मीडिया पर ऋषि हमेशा एक्टिव रहते हैं और कई मुद्दों को लेकर अपनी राय और बात चीत करते रहते हैं।

यह भी पढ़िए-लोकसभा चुनाव 2019: कुछ इस अंदाज में सोनाली बेंद्रे पहुंची VOTE देने

बात करें ऋषि कपूर की सेहत की तो उससे जुड़ी अपजेट्स उनकी पत्नी नीतू कपूर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर के देती रहती हैं। हाल ही में नीतू कपूर ने कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें ऋषि के साथ नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़िए-Lok Sabha Election 2019: ये बॉलीवुड सितारें पहुंचे मुंबई में वोट डालने!

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर