भाजपा में शामिल सनी देओल, बोले ‘मोदीजी के साथ जुड़ना चाहता हूं’

By Team MyNation  |  First Published Apr 23, 2019, 4:23 PM IST

पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने सनी देओल को पार्टी में शामिल होने पर पर्ची थमाई और फिर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। 

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली। नई दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे सनी के साथ केन्द्र सरकार के शीर्ष मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल मौजूद थे।

पार्टी हेडक्वार्टर में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उन्हें पार्टी में शामिल होने की पर्ची थमाई और फिर गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

Thanks a lot ji ji ji ji ji ji ji for this warm welcome. pic.twitter.com/L5ey0OdmC2

— Sunny Deol (@iamsunnydeol)

सनी देओल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से पिछले सप्ताह ही पुणे हवाईअड्डे पर थोड़ी देर के लिए मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘‘मेरे पिता (बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र) अटलजी से जुड़े हुए थे, आज मैं मोदीजी के साथ जुड़ने के लिए आया हूं।’’  

देओल ने आगे कहा था, ‘‘मैं इस परिवार (भाजपा) के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा। मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा।’’

जानकारी के मुताबिक ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले सनी देओल को पार्टी लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर या चंडीगढ़ सीट से खड़ा कर सकती है।

Delhi: Actor Sunny Deol arrives at Bharatiya Janata Party office, he will join the party shortly pic.twitter.com/uHmmAAqE5I

— ANI (@ANI)

इससे पहले गुरदासपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व दिवंगत विनोद खन्ना (भाजपा) ने किया था। खन्ना के निधन के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी।

सनी देओल की मां और भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी मथुरा से चुनाव मैदान में हैं।
 

click me!