Bharat Trailer: सलमान एक रूप अनेक

By Team MyNation  |  First Published Apr 22, 2019, 6:45 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सलमान की पहले की फिल्मों से बिल्कुल अलग है। आपको बताते है इस फिल्म की खासियत।

salman khan film 'bharat' trailer released with his different looks

बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'भारत' के धमाकेदार ट्रेलर ने रिलीज होते ही फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। फिल्म में एक बार फिर से सलमान कैटरीना की हिट जोड़ी दिखाई देगी। 

लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें पहली बार सलमान खान कई रुपों में नजर आएंगे। यानी वह इस एक फिल्म में कई अलग अलग किरदार निभाएंगे। कभी वह बूढ़े के रुप में दिखेंगे, तो कभी डिस्को डांसर के रुप में।

यही बात इस फिल्म को खास बना देती है। क्योंकि सलमान ने ऐसा प्रयोग इससे पहले कभी नहीं किया है।

सलमान खान के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, तब्बू जैसे सितारें भी मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म 'भारत' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। टी-सीरीज की आगामी फिल्म 'भारत' दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल पर लॉन्च होने वाला पहला ट्रेलर बन गया है।

ट्रेलर के र‍िलीज होते ही सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस का जबदरस्त र‍िस्पांस आने लगा है। लेकिन सबसे पहले इस ट्रेलर पर ज‍िस एक्टर ने ट्वीट करते हुए तारीफ की है वो हैं शाहरुख खान। किंग खान ने सलमान खान के भारत ट्रेलर को जबरदस्त बताते हुए ल‍िखा, "क्या बात है भाई, बहुत खूब।"

यह फिल्म ईद के दिन यानी 4 जून को रिलीज होगी।
 

vuukle one pixel image
click me!
vuukle one pixel image vuukle one pixel image